- February 21, 2023
Travel Tips: इस बार सर्दी की छुट्टियों में घूमने के लिए अंडमान की इन जगहों का करें प्लान !
इस बात को हम सभी अच्छी तरह जानते हैं कि घूमने का शौक सभी को होता है सभी लोग अपने पसंदीदा जगह पर घूमने का प्लान बनाता है अगर आपको भी बीच पर घूमने का शौक है तो इस बार आपको छुट्टियों के दौरान अंडमान निकोबार की ट्रिप का प्लान जरूर बनाना चाहिए क्योंकि यह एक बहुत ही खूबसूरत जगह है यहां का शांत वातावरण हर किसी को बहुत पसंद आता है यहां के शांत बीच पर जाकर आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं अगर आप हनीमून के लिए एक बेहतरीन डेस्टिनेशन तलाश कर रहे हैं तो अंडमान निकोबार आपके लिए बेस्ट विकल्प साबित हो सकता है आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं अंडमान निकोबार की जगह के बारे में जहां पर आप का प्लान कर सकते हैं। आइए जानते है –
* पोर्ट ब्लेयर :
इस बार सर्दियों की छुट्टियों में आप घूमने के लिए अंडमान निकोबार की पोर्ट ब्लेयर नाम की जगह पर घूमने के लिए जा सकते हैं क्योंकि पोर्ट ब्लेयर में घूमने की कई जगह मौजूद है। यहां पर जाकर आप चिड़िया टापू और सेल्यूलर जेल तथा कोर्ब्य्न्स कोव बीच जैसी जगहों पर घूमने के लिए जा सकते है। इस जगह पर जाकर आप बीच पर खूबसूरत फोटो शूट भी करवा सकते हैं।
* नील द्वीप :
इस बार आप अंडमान निकोबार की ट्रिप के दौरान आप नीलदीप देखने के लिए जा सकते हैं। इस जगह पर जाने के लिए आपको फेरी लेनी होगी। इस जगह पर आप भरतपुर बीच का लुफ्त उठाने के लिए जा सकते हैं। इस जगह पर जाकर आप कोरल रीफ्स को देखने का आनंद ले सकते हैं। यहां पर आप बेहतरीन फोटोशूट भी करवा सकते हैं यहां पर मौजूद लक्षमनपुर बीच पर आप सनसेट का खूबसूरत नजारा देखने का लुफ्त उठा सकते हैं।
* बारातांग द्वीप :
अंडमान निकोबार की ट्रिप के दौरान आप घूमने के लिए बारातांग बीच भी जा सकते है। इस जगह पर घूमने जाने के दौरान आप यहां के स्थानीय आदिवासी जनजातियों की झलक नजदीक से देख पाएंगे भीड़भाड़ से दूर यह जगह आपको बहुत पसंद आने वाली है। यहां की सबसे फेमस जगह मड़ द्वीप और पैरट द्वीप है। यहां की ट्रिप के दौरान आप लाइमस्टोन केव को देखने का लुफ्त उठा सकते हैं।
* हैवलॉक द्वीप :
अगर आप भी इस बार अंडमान निकोबार की पोर्ट ब्लेयर जगह पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो इस दौरान आपको हैवलॉक द्वीप जाने के लिए फेरी लेनी होगी। हैवलॉक पर जाकर आप एलीफेंट बीच और राधानगर जैसे बहुत ही खूबसूरत बीच देखने का आनंद ले सकते हैं अगर आपको भी एडवेंचर एक्टिविटीज का शौक है तो यहां पर जाकर आप स्कूबा डाईविंग, सी वॉकिंग और स्नॉरक्लिंग का मजा ले सकते है। यहां पर जाकर आप समुद्री लाइफ को देखने का भी अनुभव ले सकते हैं।
275 total views, 4 views today