- March 5, 2023
Travel Tips: भारत के इस किले का नाम दुनिया के सबसे खूबसूरत Castle की लिस्ट में है शामिल, घूमने का करें प्लान !
दुनिया भर में ऐसी कई जगह मौजूद है जो अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है इन जगहों की खूबसूरती को देखकर हर कोई दीवाना हो जाता है अब तक आपने कैसल और पैलेस का नाम सिर्फ किताबों में ही सुना होगा लेकिन क्या आप जानते हैं जी भारत का एक किला ऐसा है जिसको दुनिया के सबसे खूबसूरत Castles की लिस्ट में शामिल किया जाता है। आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं दुनिया के खूबसूरत Castles के बारे में विस्तार से –
* आपको बता दें कि थाईलैंड में स्थित खूबसूरत Grand Castle में कई बिल्डिंग से बनी हुई है थाईलैंड में स्थित 2,351,000 स्कवायर फीट में फैली हुई है। थाईलैंड की इस जगह को 1782 से लेकर अब तक शाही घराने के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है। खूबसूरती हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करती है।
* जयपुर में स्थित Amber Fort भी राजपूत आर्किटेक्चर का एक बेहतरीन उदाहरण माना जाता है। जयपुर में स्थित अंबर फोर्ट को रेड सैंड स्टोन और मार्बल से बनाया गया है। जयपुर के इस अंबर फोर्ड की खूबसूरती हर किसी का मन मोह लेती है आप भी जहां पर घूमने का प्लान कर सकते हैं।
* दुनिया के सबसे खूबसूरत Castle की लिस्ट में रोमानिया में स्थित Brane Castle को भी शामिल किया जाता है। रोमानिया के इस कैसल को ड्रैकुला के रूप में भी जाना जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रोमानिया के शाही घरों में इस कैसल को गिना जाता है इस कैसल को जंगलों में बनाया गया था।
* दुनिया के सबसे खूबसूरत कैसल की लिस्ट में स्कॉटलैंड का Balmoral Castle भी शामिल किया जाता है। स्कॉटलैंड के कैसल को ब्रिटिश रॉयल फैमिली के फेमस रेजिडेंस में गिना जाता है। स्कॉटलैंड का ये कैसल Crathie गांव के पास में मौजूद है। और इसे 1856 में बनाया गया था. इसकी खूबसूरती लोगो को अपनी तरफ आकर्षित करती हैं।
296 total views, 2 views today