• December 9, 2022

Travel Tips: ये है जादुई पौधा, जिसके गुण किसी चमत्कार से नहीं है कम

Travel Tips: ये है जादुई पौधा, जिसके गुण किसी चमत्कार से नहीं है कम

इस प्रकृति ने बहुत कुछ दिया है प्रकृति में आज भी ऐसे पेड़ पौधे और जड़ी-बूटी मौजूद है जो लोगों को बीमारी से बचाता है आज भी इन पेड़ पौधों को जड़ी बूटियों को औषधि के तौर पर उपयोग किया जाता है जो अपने आप में कुदरत का दिया एक तोहफा है ऐसा ही पेड़ मौजूद है जो एक खास है जिसकी पत्तियां बेहद खास होती है क्या आपने कभी ऐसे पौधे के बारे में सुना है जो बिना बीज और कटिंग के ही उठता है आपके पढ़ने में थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन एक ऐसा पौधा भी है जिस पति से आपका ही पौधे तैयार कर सकते हैं तो यह जानते हैं कहां यह पौधा मिलता है।

बता दीजिए जादुई पौधा कहा जाता है इसको एक वैज्ञानिक नाम के तौर पर भी देखा जाता है जो खासतौर पर पत्थरचट्टा भी कहते हैं जिस प्रकार से इसका नाम अजूबा है उसी तरह इसके गुण भी बेहद अजीब है दुनिया भर में काफी मशहूर भी है और इससे का अचूक दवा के रूप में भी काम करता है।

वैसे तो कई प्रकार के पौधे औषधि के तौर पर इस्तेमाल होते हैं लेकिन जादुई पौधा कई गुणों से भरपूर है खासतौर पर यह दवाई बनाने में काम आता है इसका स्वाद खट्टा नमकीन होता है खासतौर पर पथरी के इलाज में ही काम करता है मूत्र संबंधित बीमारी फोड़े फुंसी सिर दर्द और ब्लड प्रेशर पीठ दर्द की समस्या में यह पौधा बेहद काम का है।

 275 total views,  2 views today

Spread the love