• February 12, 2023

Turkiye Earthquake: किसी चमत्कार से कम नहीं- 128 घंटे बाद मलबे में जिंदा मिला दो महीने का बच्चा

Turkiye Earthquake: किसी चमत्कार से कम नहीं- 128 घंटे बाद मलबे में जिंदा मिला दो महीने का बच्चा

इंटरनेट डेस्क। भूकंप ने तुर्की और सीरिया में जमकर तबाही मचाई है. अब तक वहां 29 हजार के पार लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच भूकंप से कराह रहे तुर्की में लूटपाट की घटनाएं बढ़ गई हैं. पुलिस ने भूकंप के बाद लूटपाट मचाने वाले 48 लोगों को गिरफ्तार किया है. तुर्की की समाचार एजेंसी अनादोलु के मुताबिक, 6 फरवरी को को आए शक्तिशाली 7.8 मैग्नीट्यूड के भूकंप के झटके के बाद लूटपाट के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई। मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इस बीच राहत और बचाव का काम लगातार जारी है. बचावकर्मी मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए दिन-रात जुटे हुए हैं. तबाही और निराशा के बीच मलबे से जीवित निकलने के चमत्कारी दृश्य भी सामने आ रहे हैं.

तुर्किए में भूकंप (Turkiye Earthquake) के करीब 128 घंटे बाद दो महीने के एक बच्चे को बचाया गया. तुर्किए (Turkey) और सीरिया (Syria) में विनाशकारी भूकंप में मृतकों की संख्या बढ़कर 29 हजार के पार हो गई है. वहीं, 85 हजार से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं.

बता दे की तुर्किए में बचाव कार्य के दौरान ‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोई’ वाली कहावत भी सच साबित हो रही है. सैकड़ों टन वजनी मलबे में जिंदा रह पाने के कई चमत्कारिक दृश्य सामने आ रहे हैं. तुर्की के हटे (Hatay) में शनिवार को मलबे के नीचे से एक दो महीने के बच्चे को निकाला गया. भीड़ ने इस बच्चे के लिए तालियां बजाईं और इसे बचा पाने की खुशी चेहरे पर दिखी. भूकंप के करीब 128 घंटे बाद बच्चा जिंदा मिला था.

 220 total views,  4 views today

Spread the love