• February 11, 2023

Travel Tips: इस नदी को कहा जाता है रिवर ऑफ कलर्स, वजह आपको कर देगी हैरान, देखने जाने का जरूर करे प्लान !

Travel Tips: इस नदी को कहा जाता है रिवर ऑफ कलर्स, वजह आपको कर देगी हैरान, देखने जाने का जरूर करे प्लान !

आपने देखा होगा कि अक्सर बरसात के समय रेनबो नजर आता है और इसका खूबसूरत नजारा कुछ देर ही दिखाई देता है लेकिन दिल को खुश कर देता है। क्या हो अगर आपको नदी में बहता हुआ रेनबो देखने को मिल जाए जी हां आपको यह बात सुनने में बहुत अजीब लगेगी पर यह सच है क्योंकि दुनिया में एक ऐसी जगह स्थित है जहां पर लिक्विड रेनबो यानी तैरता हुआ इंद्रधनुष भी दिखाई देता है। एक ऐसी नदी है जो 5 रंगों की बनी हुई नजर आती है और इस नदी को रिवर ऑफ कलर्स के नाम से भी जाना जाता है आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं कि इस नदी में ऐसा क्यों होता है इस नदी को देखने के लिए आप भी जरूर जाएं –

* दक्षिण अमेरिका के कोलंबिया में स्थित कैनो क्रिस्टल नाम की नदी में देखने पर पांच रंग नजर आते हैं और यहां के लोग इसे एक गार्डन ऑफ ईडन यानी देवता का बगीचा के नाम से पुकारते हैं।

* किस नदी के इन पांच रंगों के खूबसूरत नजारों को देखने के लिए दुनिया भर में दूर-दूर से लोग आते हैं इस नदी में पांच रंग लाल नीला पीला काला और हरा दिखाई देता है और इसी वजह से इस नदी को रिवर ऑफ फाइव कलर्स के नाम से भी जाना जाता है इस नदी का नजारा देखने में हर किसी का मन मोह लेता है।

* अगर आप इस नदी का खूबसूरत नजारा देखना चाहते हैं तो आपको यहां पर जून से नवंबर के बीच में जाना होगा क्योंकि यह नजारा तभी देखने को मिलता है अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इसका कारण क्या है। आपको बता दें कि जहां पानी रंग नहीं बदलता है बल्कि इसकी तलहटी में मौजूद पौधा अपना रंग बदलता है। इसे मैकेरेनिया क्लेविगरा के नाम से भी जाना जाता है यही पौधे किस नदी को रंगीन बनाने का काम करते हैं। इस पौधे के रंग बदलने की वजह से नदी का पानी भी रंग बिरंगा नजर आने लगता है।

* इस नदी की तलहटी में मौजूद यह पौधा सूरज की तेज रोशनी पड़ने पर लाल रंग का हो जाता है यह पौधा तेज और धीमी रोशनी के हिसाब से अपना रंग बदलता है कहा जाता है कि रात में इस नदी का पानी काले कलर का नजर आता है वैसे एक ही समय पर पानी में कई रंगों का नजराना एक बहुत ही खूबसूरत नजारा लगता है।

 189 total views,  2 views today

Spread the love