• February 3, 2022

U19 WC: AUS गेंदबाज ने भारतीय बल्लेबाज का स्टंप हवा में उड़ा दिया- Video

U19 WC: AUS गेंदबाज ने भारतीय बल्लेबाज का स्टंप हवा में उड़ा दिया- Video

स्पोर्ट्स डेस्क। अंडर 19 वर्ल्ड कप (Under 19 World Cup) में भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia) के बीच सेमीफाइनल मैच में भारत के अंगक्रिश रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) वो कमाल नहीं दिखा पाए जिसकी उम्मीद सभी को थी. अंगक्रिश रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi)को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज विलियम साल्ज़मान ( William Salzmann) ने अपनी बेहतरीन गेंद पर बोल्ड कर दिया. आईसीसी ने इसका वीडियो भी शेयर किया है.

बता दें कि विलियम साल्ज़मान (William Salzmann) की गेंद इतनी घातक थी कि भारतीय युवा बल्लेबाज को कुछ समझ में ही नहीं आया. दरअसल भारतीय पारी के 8वें ओवर की चौथी गेंद पर विलियम साल्ज़मान (William Salzmann) ने एक तेज गति से कोण देते हुए गेंद फेंकी, जो बल्लेबाज की ओर तरफ आ रही थी. ऐसेो में भारतीय बल्लेबाज ने गेंद की लाइन में जाकर डिफेंस करनी की कोशिश की, लेकिन गेंद ने टप्पा खाते ही हल्की लाइन बदली और बल्लेबाज के पहले स्टंप पर जाकर लगी. बल्लेबाज अंगक्रिश रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) पूरी तरह से होश गंवा बैठे, और बिना समय गंवाए पवेलियल की टहलने लगे.

भारतीय टीम : (प्लेइंग इलेवन): अंगक्रिश रघुवंशी, हरनूर सिंह, शेख रशीद, यश ढुल (c), निशांत सिंधु, राज बावा, कौशल तांबे, दिनेश बाना (w), राजवर्धन हैंगरगेकर, विक्की ओस्तवाल, रवि कुमार

ऑस्ट्रेलिया टीम: (प्लेइंग इलेवन): कैंपबेल केलावे, टीग वायली, कोरी मिलर, कूपर कोनोली (सी), लछलन शॉ, निवेथन राधाकृष्णन, विलियम साल्ज़मैन, टोबियास स्नेल (डब्ल्यू), जैक सिनफील्ड, टॉम व्हिटनी, जैक निस्बेट

 

Spread the love