• January 12, 2022

UP Election: BJP में इस्तीफों की झड़ी, कैबिनेट मंत्री के बाद 3 और MLA ने छोड़ी पार्टी

UP Election: BJP में इस्तीफों की झड़ी, कैबिनेट मंत्री के बाद 3 और MLA ने छोड़ी पार्टी

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (UP) में विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद से BJP को लगातार झटके पर झटके लगते जा रहे हैं. योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के बाद मंगलवार को 3 और भी विधायकों ने बीजेपी छोड़ दी है. इनमें बांदा (Banda) जिले की तिंदवारी विधानसभा से विधायक ब्रजेश प्रजापति (Brajesh Prajapati), शाहजहांपुर की तिलहर सीट से विधायक रोशनलाल वर्मा (Roshanlal Verma) और कानपुर के बिल्हौर से विधायक भगवती सागर शामिल हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार आपको बता दे की इन विधायकों ने स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में बीजेपी को छोड़ा है. मालूम हो कि स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का साथ छोड़कर समाजवादी पार्टी (सपा) का दामन थाम लिया है. अब ब्रजेश प्रजापति, रोशनलाल वर्मा और भगवती सागर भी सपा का ज्वॉइन करेंगे.

बता दे की विधायक रोशन लाल ने BJP छोड़ते वक्त कहा कि योगी सरकार में उनकी 5 सालों तक की गई शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके चलते उन्हें यह निर्णय लेना पड़ा. UP के उप मुख्यमंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) का कहना है कि स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने किन कारणों से इस्तीफा दिया है, मैं नहीं जानता हूं. उनसे अपील है कि बैठकर बात करें. जल्दबाजी में लिए हुए फैसले अक्सर गलत साबित होते हैं. आदरणीय स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) जी ने किन कारणों से इस्तीफा दिया है मैं नहीं जानता हूँ उनसे अपील है कि बैठकर बात करें जल्दबाजी में लिये हुये फैसले अक्सर गलत साबित होते हैं

 455 total views,  2 views today

Spread the love