• January 12, 2022

PM सुरक्षा चूक पर SC ने बनाई रिटायर्ड जस्टिस इंदू मल्होत्रा की अगुवाई में कमेटी

PM सुरक्षा चूक पर SC ने बनाई रिटायर्ड जस्टिस इंदू मल्होत्रा की अगुवाई में कमेटी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सुरक्षा में चूक मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने आज बुधवार को कमेटी का गठन कर दिया. सुप्रीम कोर्ट के अनुसार पंजाब में हुई सुरक्षा में चूक की जांच चार सदस्यों की कमेटी करेगी. कमेटी की अगुवाई जस्टिस इंदु मल्होत्रा (Indu Malhotra) करेंगी. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सभी मौजूदा जांच कमेटियों पर रोक लगा दी है. जान लें कि पंजाब सरकार और गृह मंत्रालय दोनों ने मामले की जांच के लिए अपनी-अपनी कमेटी गठित की थी. दोनों ने एक दूसरे की जांच पर भरोसा नहीं होने की बात कही थी.

जांच कमेटी में जस्टिस (रिटायर्ड) दु मल्होत्रा (Indu Malhotra), डीजी (या नॉमिनी) NIA, डीजी चंडीगढ़ और पंजाब के ADGP (सुरक्षा) शामिल होंगे. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल जल्द से जल्द मामले से जुड़े सभी रिकॉर्ड कमेटी की चेयरपर्सन दु मल्होत्रा (Indu Malhotra) को सौंप दें.. हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल भी इस कमेटी में शामिल हैं. कमेटी से कहा गया है कि जल्द से जल्द इस केस की रिपोर्ट तैयार की जाये.

 

बता दे की सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि सभी मौजूदा जांच कमेटियों पर रोक जारी रहेगी. सुप्रीम कोर्ट ने अभी अपने विस्तृत आदेश में कमेटी के लिए जांच रिपोर्ट सौंपने की कोई समय सीमा तय नहीं की है. कोर्ट ने कहा है कि समिति जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट देगी.

 327 total views,  2 views today

Spread the love