- February 10, 2023
भारत-AUS के पहले टेस्ट में ही बवाल, इस खिलाड़ी पर लगा बॉल से छेड़छाड़ का आरोप, जानें पूरा मामला
इंटरनेट डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने शानदार खेल दिखाया है. चोट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी में घातक गेंदबाजी करते हुए कुल 5 विकेट्स चटकाए. इसका नतीजा ये रहा कि ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी सिर्फ 177 रनों पर सिमट गई. अब पहले दिन के खेल को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल हो रहा वीडियो रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से संबंधित है. इस वीडियो में दिख रहा है कि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) एक मौके पर गेंद फेंकने से पहले साथी खिलाड़ी मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) के पास जाते हैं और उनसे कुछ लेकर अपनी उंगलियों में लगा लेते हैं. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया आउटलेट Foxsports.com.au ने ये वीडियो शेयर किया है.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) कमेंट करने में कहां पीछे रहने वाले थे. माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने फॉक्स स्पोर्ट के ट्वीट को शेयर करते लिखा, ‘वह अपनी स्पिनिंग फिंगर में क्या लगा रहे हैं ? ऐसा कभी नहीं देखा.’ जिस समय का यह वीडियो है उस वक्त ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 120 रन था. कंगारू टीम की ओर से उस समय एलेक्स कैरी और पीटर हैंड्सकोम्ब बल्लेबाजी कर रहे थे.
ये स्पष्ट नहीं है कि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपनी उंगलियों में क्या लगाया था. लेकिन फुटेज देखने से पता चलता है कि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपनी उंगलियों को राहत देने के लिए शायद कोई Ointment (मरहम) लगया था. वैसे माइकल वॉन (Michael Vaughan) और टिम पेन के कमेंट से पता चलता है कि विदेशी खिलाड़ियों एवं ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की कामयाबी रास नहीं आ रही है और उन्होंने भारतीय क्रिकेटर पर एक तरह से बॉल-टेम्परिंग का आरोप मढ़ने की कोशिश की है.
290 total views, 2 views today