- March 28, 2023
तापसी पन्नू के नेकलेस पर मचा बवाल, हिंदू धर्म को ठेस पहुंचाने पर दर्ज हुई FIR
इंटरनेट डेस्क। साउथ और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी बेहतरीन अदाकारी से सबका दिल जीतने वालीं तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की गिनती इंडस्ट्री के नामी सितारों में होती है। मेनस्ट्रीम सिनेमा में अक्सर ही उन्हें दबंग और दमदार रोल में देखा गया है, जहां कभी-कभी उनका किरदार हीरो को भी मात देते दिखाई देता है। तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) पर्दे पर बोल्ड रोल निभाने के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस जितनी वोकल सिल्वर स्क्रीन पर नजर आती हैं, उतनी ही सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं। मगर इन सबके बाद भी वह आए दिन किसी न किसी विवाद में फंस ही जाती हैं। हाल ही में मध्य प्रदेश के इंदौर में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई।
तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने कुछ दिनों पहले लैकमे फैशन वीक से अपने रैंपवॉक लुक की तस्वीरें शेयर की थीं। उन्होंने रेड कलर का डीप नेक इवनिंग गाउन पहना था, जो वाकई में उन्हें और खूबसूरत बना रहा था। फैंस ने भी उनकी ड्रेस की तारीफ की, लेकिन इसके साथ उन्होंने जो नेकलेस पहना था, उसे लेकर लोगों ने आपत्ति जताई। तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने डीप नेट ड्रेस के साथ माता लक्ष्मी की छवि का बना नेकलेस पहना था।
तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की इन तस्वीरों पर कई यूजर्स ने नाराजगी जाहिर की थी। अब इसी बात को लेकर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। छात्रीपुरा थाना के एसएचओ कपिल शर्मा ने बताया, “एकलव्य गौड़ द्वारा एक आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसमें लिखा था कि अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने एक फैशन शो में रैंपवॉक करते समय एक लक्ष्मी जी का लॉकेट पहना हुआ था और उस दौरान उन्होंने रिवीलिंग ड्रेस पहना हुआ था। आवेदक का कहना है कि उस लॉकेट के साथ रिवीलिंग ड्रेस पहनने से उनकी धार्मिक भावनाएं और सनातन धर्म की छवि को ठेस पहुंची है। मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है।
276 total views, 2 views today