Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार कर्ज के बोझ से मुक्ति पाने के लिए करे ये आसान उपाय !

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार कर्ज के बोझ से मुक्ति पाने के लिए करे ये आसान उपाय !

हम सभी अच्छी तरह जानते हैं कि हर व्यक्ति की चाहत होती है कि उसका जीवन हमेशा सुखी रहे और उसके पास कभी भी किसी चीज की कमी ना रहे। वह इतना कमा ले कि उसे कभी भी कर्ज नहीं लेना पड़े लेकिन कभी-कभी ग्रह दशा या फिर वास्तु दोष व्यक्ति को घेर लेते हैं तो उसकी आर्थिक स्थिति खराब होने लगती है। और इसकी वजह से धीरे-धीरे कर्ज के बोझ के तले दबता चला जाता है और इसकी वजह से घर में कलेश रहने लगता है और सुखचैन सब कुछ खत्म हो जाता है आपको बता दें कि कर्ज को दूर करने के लिए वास्तु शास्त्रों में कई उपाय बताए गए हैं जिनको अपनाकर आप कर्ज के बोझ से मुक्ति पा सकते हैं आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं कर्ज के बोझ से मुक्ति पाने के लिए बताए गए उपायों के बारे में –

* कर्ज से मुक्ति पाने के लिए वास्तु शास्त्र के अनुसार मंगलवार को एक मिट्टी के दीए में मूली के धागे की चौमुखी बत्ती डालें इसमें एक फूल वाली लॉन्ग और चमेली का तेल डालकर रात के 8:00 से 9:00 के बीच हनुमान जी के सामने प्रज्वलित कर दे ऐसा करने से आपको राहत मिलने लगती है।

* वास्तु शास्त्र के अनुसार एक लोटा जल लेकर उसमें पिसा हुआ चावल और पिसी हुई हल्दी मिलाकर इसके बाद इस जल को वटकेश्वर महादेव का नाम लेकर वट वृक्ष की जड़ों में चढ़ा दें। इसके साथ ही अपनी मनोकामना भी दोहराए।

* कर्ज से मुक्ति पाने के लिए वास्तु शास्त्र के अनुसार बुधवार को शाम के समय घर के बाहर सरसों के तेल के साथ दिए जलाए उनमें अपने ऊपर से 7 बार उतार कर साबुत नमक डालें सुबह उठकर उन दियो को विसर्जित कर दें ऐसा करने से आपको बहुत जल्दी ही कर्ज से मुक्ति मिलने लगती है।

* वास्तु शास्त्र के अनुसार कर्ज की समस्या से मुक्ति पाने के लिए कमरे के एक कोने में श्याम को कपूर जलाकर रखने से घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म होने लगती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है।

* वास्तु शास्त्र के अनुसार मंगलवार को बजरंगबली को सिंदूर और तेल चढ़ाने से भी कर्ज की समस्या दूर होने लगती है ऐसा करने से भगवान आपके ऊपर अपनी कृपा बरसाते हैं और आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है।

 186 total views,  4 views today

Spread the love