• December 10, 2022

Vastu Tips: तुरंत हटा दे घर से सूखे फूल, नहीं तो हो जाएंगे कंगाल

Vastu Tips: तुरंत हटा दे घर से सूखे फूल, नहीं तो हो जाएंगे कंगाल

वास्तु आपके जीवन पर विशेष प्रभाव डालता है वास्तु आपके घर की हंसते हर चीज से जुड़ा होता है फिर चाहे पेड़ पौधे हो या फिर फूल कहते हैं घर में सूखे फूल नकारात्मकता ला सकते हैं ऐसे में हमेशा घर में ताजा फूल ही होने चाहिए ताकि आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास हो और आपको हमेशा ताजे फूलों को ही घर में रखना चाहिए इस वक्त व्यवहार और फेस्टिवल के सीजन में अगर आपके घर पर भी फूल है तो आप ध्यान रखें कि हमेशा सही जगह पर फूलों के पौधे लगाए साथ-साथ सूखे फूल तुरंत घर से हटा दें।

घर में नकारात्मकता फैलाने में सूखे फूल भूलकर भी घर में ना रखें यह फूल घर परिवार के सदस्यों की तरक्की और सफलता में बाधा बन सकते हैं वास्तु के माने तो घर में सूखे फूलों को रखने से वास्तु दोष लगता है और घर में गृह क्लेश भी पैदा हो सकता है सूखे फूल आपके घर को प्रभावित कर सकते हैं।

वास्तु की मानें तो देवी देवताओं को प्रसन्न करने के लिए हमेशा ताजे फूलों स्वच्छ फूल ही घर पर रखे जाते हैं वह देवी देवताओं को ताजे फूल ही अर्पण किए जाते हैं अगर आपकी पूजा स्थल पर फूल सूखे है तू ने तुरंत हटा लें इसे अशुभ माना जाता है और यह शांति भंग कर सकते हैं मान्यता है कि घर में सूखे फूल बुरी शक्तियां प्रवेश करती है ऐसे में कहां जाता है कि सूखे फूल घर में शव के समान है इसलिए घर में कभी भी सूखे फूलों को ना रखें हमेशा ताजे फूल ही होने चाहिए।

कहते हैं पूजा में चढ़े फूल तुरंत ही निर्मल ले हो जाते इसलिए इन्हें तुरंत हटा देना उत्तम है कहा जाता है कि फूलों पर भूख के लिए नेगेटिव शक्तियां भी हो सकती है इसलिए घरों को सजाने के लिए सूखे हुए फूलों को घर में रखते हैं तो आप उन्हें तुरंत हटा दें आप उनकी जगह घर में नकली फोन लगा सकते हैं।

 230 total views,  2 views today

Spread the love