Vastu Tips: जीवन में सुख समृद्धि पाने के लिए घर के वास्तु दोष को इस आसान उपाय से करें ठीक !

Vastu Tips: जीवन में सुख समृद्धि पाने के लिए घर के वास्तु दोष को इस आसान उपाय से करें ठीक !

वास्तु शास्त्र के अनुसार बताया गया है कि घर में सुख शांति और तरक्की का सीधा रिश्ता घर में मौजूद सकारात्मक ऊर्जा से होता है अगर आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार रहता है तो आपके घर में रहने वाले सभी लोग ऊर्जावान और स्वस्थ रहते हैं और एक दूसरे के प्रति प्रेम बना रहता है। लेकिन अगर आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है तो आपके घर में कलह क्लेश, टूट-फूट, दुर्घटना जैसी चीजें होती रहती है। अगर आप भी अपने घर में होने वाली इन सभी चीजों से परेशान है तो यह आसान उपाय अपनाकर आप इन सभी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानते है –

* घर बनाते समय रखें वास्तु के नियमो का ध्यान :

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि सुख समृद्धि के लिए आपको घर बनाते समय वास्तु के नियमों का खास ध्यान रखना चाहिए लेकिन कई लोग जानकारी के अभाव में इन चीजों पर ध्यान नहीं दे पाते हैं और सामान्यतः हम सभी जानते हैं कि घर तो एक ही बार बनता है जिसको बाद में वास्तु के अनुसार बदलना बहुत मुश्किल हो जाता है इसलिए घर बनाते समय वास्तु नियमों का जरूर ध्यान रखें वरना आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है और आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

* घर के ईशान कोण में जलाएं घी का दीया :

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए आप को नियमित रूप से रोज शाम को घर के ईशान कोण में घी का दिया जरूर जलाने चाहिए और आपके घर में तुलसी का पौधा भी लगाना चाहिए। घर में लगे तुलसी के पौधे के नियमित रूप से पूजा करके उस को जल चढ़ाना चाहिए। और घर के प्रवेश द्वार को हमेशा साफ सुथरा रखें और घर में कभी भी विनाश या युद्ध वाली फोटो या तस्वीर ना लगाएं।

* घर में ना रखें बंद घड़ी :

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार के लिए कभी भी घर के मेन गेट पर कूड़ेदान को ना रखें और घर में टूटे हुए बर्तनों का इस्तेमाल ना करें इसके अलावा वास्तुशास्त्र में बताया गया है कि शयनकक्ष या सीढ़ियों के नीचे कभी भी पूजा घर ना बनाएं। वास्तु शास्त्र में खास रूप से कहा गया है कि सुख समृद्धि पाना चाहते हो तो घर में कभी भी बंद घड़ी ना रखें क्योंकि यह आपके घर में धन आने में बाधक बनती है और काम भी देरी से पूरे होते हैं।

* घर के अंदर आने दे धूप और ताजी हवा :

घर में सकारात्मक ऊर्जा के संचार के लिए जरूरी है कि आपके घर के अंदर धूप और ताजी हवा आती रहे और आप सुबह के समय अपने घर में धार्मिक संगीत भी बजा सकते हैं। वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि बेडरूम में कभी भी शीशा नहीं रखना चाहिए और अगर आपके बेडरूम में शीशा है तो रात को सोते समय उसे ढक देना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मौजूद सभी बाथरूम का दरवाजा हमेशा बंद रखना चाहिए।

 200 total views,  2 views today

Spread the love