• April 3, 2023

VIDEO: नया “हेलीकॉप्टर शॉट मास्टर” मिल गया, तिलक वर्मा तो छा गए

VIDEO: नया “हेलीकॉप्टर शॉट मास्टर” मिल गया, तिलक वर्मा तो छा गए

स्पोर्ट्स डेस्क। IPL 2023 में रविवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (M. Chinnaswamy Stadium) में मुबंई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB vs MI) के बीच खेल गए मुकाबले में बीस साल के तिलक वर्मा (Tilak Verma) ने संकट के समय बेहतरीन पारी खेलकर सेलेक्टरों को मैसेज दे दिया कि एक और भविष्य का सुपरस्टार बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए तैयार हो गया है. आरसीबी से न्यौता पाकर पहले बैटिंग करने वाली मुंबई इंडियंस के सुपर स्टार रोहित शर्मा (1), ईशान किशन (10) और ग्रीन (5) सस्ते में आउट हुए, तो मुंबई का स्कोर 4 विकेट पर 48 रन हो गया. और जब मुंबई इंडियंस पर काले अंधेरे बादल छा गए थे, तो यहीं से तिलक वर्मा (नाबाद 84 रन, 46 गेंद, 9 चौके, 4 छक्के) रूपी सूरज का उदय हुआ, जिसने मुंबई के मैनेजमेंट सहित उसके करोड़ों चाहने वालों को बाग-बाग कर दिया.


विकटे गिरते रहे, लेकिन एक छोर पर तिलक वर्मा के एक से बढ़कर एक शॉट के दर्शन होते रहे, लेकिन पारी की आखिरी गेंद पर जैसा हेलीकॉप्टर शॉट उन्होंने खेला, उसने दिग्गजों सहित फैंस को उनकी सीट से खड़ा कर दिया. तिलक वर्मा का यह शॉट जमकर वायरल हो रहा है और प्रशसंक इसे बार-बार देख रहे हैं, सराहना कर रहे हैं. ये फैंस बातें कर रहे हैं कि एमएस धोनी के बाद ऐसा लेफ्टी बल्लेबाज मिल गया है, जिसने अभी से ही हेलीकॉप्टर शॉट पर मास्टरी हासिल कर ली है.

 202 total views,  2 views today

Spread the love