• December 8, 2021

विक्की कौशल-कटरीना के संगीत का VIDEO वायरल

विक्की कौशल-कटरीना के संगीत का VIDEO वायरल

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी की रस्मों की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। 7 दिसंबर को सिक्स सेंसेज होटल बरवाड़ा (Six Senses Fort Barwara) में कमाल की म्यूजिकल नाइट रही, जिसमें कई पंजाबी और हिंदी के ब्लॉकबस्टर गाने प्ले किए गए। मेहमानों ने डांस परफॉर्मेंस दी। बता दे की इसमें (Katrina Vicky Kaushal Sangeet) में राजस्थानी लोक गीत भी बजाए गए। सोशल मीडिया पर विक्की कौशल और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की म्यूजिकल नाइट का एक VIDEO सामने आया है, जो चर्चा में हैं।

 

VIDEO में आप देख सकेंगे की रोशनी से जगमग सिक्स सेंसेज फोर्ट नजर आ रहा है और लाइट शो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि संगीत कितना धमाकेदार होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, संगीत में कटरीना की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ से ‘टिप टिप बरसा पानी’ सॉन्ग भी प्ले किया जाएगा। वहीं कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) 3 गानों पर धमाकेदार परफॉर्मेंस देंगे।

बता दे की सोशल मीडिया पर एक और VIDEO सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि शादी की रस्मों की शुरुआत करने से पहले किले में किस कदर आतिशाबाजी की गई। अब आज यानी 8 दिसंबर को कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की संगीत (Katrina Vicky Kaushal sangeet) सेरिमनी होगी।

 697 total views,  2 views today

Spread the love