- February 10, 2023
VIDEO: MS धोनी ने दिखाया नया अवतार, IPL से पहले बन गए किसान
इंटरनेट डेस्क। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने टीम इंडिया को तीन आईसीसी ट्रॉफी का मालिक बनाया है. लेकिन अब रिटायरमेंट के बाद माही अपनी जिंदगी का मजा लेते अक्सर नजर आते हैं. आईपीएल के आगामी सीजन में धोनी को मैदान में देखने के लिए फैंस काफी उत्सुक हैं. 2023 आईपीएल में माही एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की अगुआई करते नजर आएंगे. एमएस धोनी (MS Dhoni) सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव रहते हैं.
View this post on Instagram
हालांकि, उनकी पत्नी साक्षी अक्सर उनकी वीडियो शेयर करती नजर आती हैं. वहीं, 2 साल बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें माही ने अपना एक और नया अवतार फैंस के सामने रख दिया है.
एमएस धोनी (MS Dhoni) ने वीडियो शेयर किया, जिसमें वह खेत जोत रहे हैं. धोनी ने इससे पहले भी 2021 में एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह अपनी फसल दिखाते नजर आ रहे थे. क्रिकेट के बाद माही के कई रूप सामने आ चुके हैं. कभी वह लग्जरी गाड़ियों के साथ नजर आते हैं तो कभी आर्मी की वर्दी में. बल्ले के साथ धोनी को काफी कम देखा गया है, हाल ही में उनकी टेनिस खेलते हुए फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं.
296 total views, 2 views today