- December 6, 2021
कैटरीना की शादी का Video वायरल, हैरान फैन्स ने कहा….
मुंबई। कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अपनी शादी को लेकर काफी समय से सुर्खियों में बने हुए हैं. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी से जुड़ी हर एक छोटी सी छोटी अपडेट के बारे में जानने के लिए फैन्स एक्साइटेड हैं. इसी क्रम में सोशल मीडिया पर कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद फैन्स हैरान हैं. इस VIDEO को देखने के बाद फैन्स असमंजस में पड़ गए हैं कि आखिर ये शादी हुई कब! इस VIDEO में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को दुल्हन के गेटअप में देखा जा सकता है. उनके साथ VIDEO में जया बच्चन (Jaya Bachchan) भी दिखाई दे रही हैं.
VIDEO को फिल्मिस्तान और फिल्मी कीड़ा नाम के इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है, जिस पर लोगों की ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)जया बच्चन को गले लगाती हैं और उनके साथ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी होते हैं. इसके बाद कैटरीना दूल्हे का हाथ पकड़ती हैं. लेकिन मसला ये है कि बहुत से लोगों को दूल्हा विक्की कौशल नहीं लग रहे. वहीं कुछ लोग इसे ऐड फिल्म की शूटिंग का वीडियो भी बता रहे हैं.
बात करें कमेंट्स की तो एक यूजर ने VIDEO पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘ये ऐड है रियल शादी नहीं’. तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘लो देख ली शादी’. तो वहीं एक और यूजर लिखते हैं, ‘इतनी सिक्यूरिटी के बाद भी VIDEO लीक हो गया’. गौरतलब है कि यह वीडियो किसी ऐड फिल्म की शूटिंग का ही है, जो कि इस समय सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है.
696 total views, 2 views today