- June 4, 2022
VIDEO: गांव से भागते हुए दिखाई दिए सिद्धू मूसेवाला के हत्यारे

नई दिल्ली। लोकप्रिय पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या के कुछ दिनों बाद संदिग्ध हत्यारों की तस्वीरें सामने आई हैं। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के कथित हत्यारों की ये पहली तस्वीरें हैं। इससे पहले दिन में, एक सीसीटीवी फुटेज में शूटर गांव से भागते हुए दिखाई दे रहे थे। फुटेज में, पहले एक सफेद ऑल्टो गुजरती है और फिर एक सफेद बोलेरो को घटनास्थल से भागते हुए देखा गया। रिपोर्ट्स के अनुसार आपको बता दे की जिन शूटरों ने सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की कथित तौर पर हत्या की, वे इन वाहनों में मौजूद थे।
New CCTV footage shows how shooters were escaping after murdering Sidhu Moose Wala#SidhuMooseWalaDeath #SiddhuMoosewala pic.twitter.com/uVeLsBSO8f
— Aditya Paul (@AdityaPaul1999) June 3, 2022
सूत्रों ने बताया कि बोलेरो की नंबर प्लेट और आरोपियों की तस्वीरों में दिख रही नंबर प्लेट का मिलान हो गया है। फतेहाबाद से सीसीटीवी फुटेज बरामद किया गया है। सूत्रों के अनुसार, पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या से चार दिन पहले वही सफेद बोलेरो देखा गया था और वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर भी फर्जी है।इस बीच, पंजाब पुलिस ने लोकप्रिय पंजाबी कलाकार और रैपर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या के सिलसिले में एक संदिग्ध मनप्रीत सिंह को हिरासत में लिया है। मनप्रीत सिंह को मनसा की एक अदालत में पेश किया गया और उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत की सजा सुनाई गई।
कनाडाई गैंगस्टर सतिंदर सिंह उर्फ गोल्डी बरार (Goldie Brar) ने सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की मौत की जिम्मेदारी लेने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। गोल्डी बरार (Goldie Brar) बरार और राजस्थान का कनेक्शन सामने आया है। माना जाता है कि बरार अनुराधा नाम की एक महिला डॉन का आपराधिक साथी है।आशंका जताई जा रही है कि हत्या विक्रमजीत उर्फ विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या का नतीजा हो सकती है।
375 total views, 2 views today