• December 5, 2023

राशन डीलर के खिलाफ ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

राशन डीलर के खिलाफ ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

बांदीकुई। राजस्थान सरकार की ओर से गरीब परिवारों के लिए खाद्य सुरक्षा योजना तहत हर महिने प्रत्येक सदस्य के 5 किलो गेहूं वितरण किए जाते हैं। लेकिन कुछ जगह आए दिन कालाबाजारी की शिकायतें सुनने को मिलती हैं। ऐसा ही मामला बांदीकुई उपखंड के अनंतवाड़ा गांव में सामने आया है जहां सोमवार को ग्रामीणों ने उचित मूल्य की दुकान पर पहुंच कर गेहूं समय पर वितरण नहीं करने व खाद्य पैकेट वितरण नहीं करने को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों ने खाद्य विभाग को चेतावनी दी की आने वाले समय में अगर समस्या का समाधान नहीं किया तो राशन की दुकान पर ताला जड़कर ग्रामीण मजबूरन विरोध प्रदर्शन करेंगे। गौरतलब है कि अनंतवाड़ा गांव में पूर्व में भी ग्रामीण कई बार खाद्य सामग्री वितरण को लेकर विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उचित मूल्य की दुकान में इस वक्त गेहूं का स्टॉक खत्म है पर सरकारी आंकड़ों के अनुसार अभी भी स्टॉक उपलब्ध है जिसकी अगर उच्च अधिकारी जांच करें तो दोषी के खिलाफ कार्रवाई हो। विरोध प्रदर्शन के दौरान दो दर्जन से अधिक ग्रामीण मोजूद रहे।

 256 total views,  2 views today

Spread the love