• March 27, 2022

बस्सी में राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल का स्वागत

बस्सी में राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल का स्वागत

 

बस्सी. युवा नेता हेमन्त मीणा ने बताया कि आज डॉ.किरोड़ी जी का मंडावर दौरे पर जाते समय बस्सी चक पर स्थानीय युवाओं द्वारा जोरदार स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने किरोड़ी लाल मीणा जिंदाबाद व किरोड़ी जी संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है के नारे लगाए।बस्सी चक पर हेमन्त मीना व अनिल भूडला ने किरोड़ी लाल जी का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया ।

 

 

डॉ किरोड़ी लाल जी ने युवाओं को संबोधित करते कहा की देश के चार राज्यों में भाजपा ने अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है अब बारी राजस्थान की है साथ ही कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हर वर्ग व हर तबके का शोषण कर रही है,भ्रष्टाचार व अत्याचार चरम पर है इसलिए भाजपा ने राजस्थान में अपनी तैयारियां चालू कर दी है कमल खिलेगा,राजस्थान खिलेगा।

 

 

 

इस अवसर पर भाजपा नेता हेमन्त मीणा व अनिल भुड़ला,मंडल महामंत्री रामफूल मीणा, एडवोकेट मनीष शर्मा, पप्पू बांडोलाव, चंद्र बांडोलाव, बाबूलालमीणा, गंगाराम मीना, विश्राम बड़वा, मोहनभट्ट,रामनिवास मीणा,पूर्व सरपंच कालूराम मीणा,पंचायत समिति सदस्य जगदीश पलित, छुट्टन शर्मा,हरिमोहन शर्मा,शिव कल्याणपुरा, विश्वजीत भारद्वाज, विष्णु शर्मा, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे

 704 total views,  2 views today

Spread the love