- October 15, 2022
‘काला चश्मा’ गाने पर वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने किया जबरदस्त डांस, देखें VIDEO

इंटरनेट डेस्क। वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ियाें को न केवल उनके विस्फोटक टी20 क्रिकेट के लिए जाना जाता है बल्कि उनके मजेदार मनोरंजन के लिए भी जाना जाता है। हाल ही में वेस्टइंडीज खिलाड़ियों का एक वीडियो आईसीसी ने सोशल मीडिया एक वीडियो शेयर किया है, कुछ ऐसा ही नजारा उस समय देखने काे मिला जब टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की शुरुआत से पहले फोटो शूट के दौरान वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने ‘काला चश्मा’ गाने पर जमकर डांस किया।
View this post on Instagram
ICC ने सोशल मीडिया एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कप्तान निकोलस पूरन, उप-कप्तान रोवमैन पॉवेल, ऑलराउंडर जेसन होल्डर, काइल मेयर्स और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल ‘काला चश्मा’ गाने पर धांसू डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो पर काफी वायरल हो रहा है। इस VIDEO को फैंस भी बहुत पसंद कर रहे है। यह पहली बार नहीं है जब क्रिकेटर्स ‘काला चश्मा’ गाने पर डांस करते हुए नजर आए हैं।
जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भी अपनी टीम के खिलाड़ियों के साथ इस गाने पर डांस करते हुए नजर आए थे। उनके अलावा हांगकांग और बारबाडोस रॉयल्स की महिला खिलाड़ियों का ‘काला चश्मा’ गाने पर डांस वीडियो वायरल हो चुका है।
278 total views, 2 views today