- September 2, 2022
शराब के साथ मूंगफली क्यों है पूरी दुनिया में लोकप्रिय जानिए मूंगफली से किसे है फायदा किसे है नुकसान
इंटरनेट डेस्क। हम देखते है भारत हो विदेश शराब पीने वाले लोग चखना जरूर लेते है पब हो या रेस्तरां बार , होटल , या फिर कोई देशी ठेका हो या फिर घर ही क्यों न हो शराब के साथ चखना जरूर दिया जाता है किसी यदि किसी शराब पीने वाले से पूछेंगे तो यह बताते है की . शराब की कड़वाहट भुलाने के लिए चखने की जरूरत पड़ती है. वैसे तो गरीब हो या अमीर सब अपने बजट के अनुसार चखना लेना पसंद करते है लेकिन क्या कभी आपने यह सोचा है की कि,चखने में ज्यादातर मूंगफली (‘पीनट्स’)ही क्यों दी जाती है । आपको जानकर हैरानी होगी की चखने में मूंगफली देना पिलाने वालो के लिए फायदे सौदा होता है और पिने वालो के लिए नुकसान चलिए जानते चखने ,में मुगफली देने के पीछे की सच्चाई जिसके कारण पूरी दुनिया के पीने वालों के बीच चखने में मूंगफली इतनी लोकप्रिय है, आइए समझते हैं.
पिलाने वालों के लिए क्यों है फायदे का सौदा :-
चखने में मूंगफली देने देने के पीछे विज्ञानं जुड़ा है मूंगफली खाने वालों को प्यास जल्दी लगती है. अगर मूंगफली में नमक हो तो बाकी काम उससे हो जाता है. क्योकि नमक पानी सोखता है जिससे मूंगफली खाने के बाद मुंह और गले की नमी को सोखकर इसे सूखा बनाता है. जिससे प्यास लगती है और पीने वाला व्यक्ति एक घूंट और पीता हैं. यह प्रक्रिया निरंतर चलती रहती है और व्यक्ति अपनी क्षमता से काफी ज्यादा पी जाते हैं.जिससे रेस्तरॉं होटल पब ठेके वालो को मुनाफा होता है . इतनी सस्ती चीज खिलाकर अगर वे आपको और ज्यादा पीने के लिए राजी कर लेते हैं तो यह उनके लिए बड़े फायदे का सौदा है.
कैसे है शरीर के लिए पीनट्स फायदेमंद :-
शराब के साथ सॉल्टेड पीनट्स के बारे में कुछ वैज्ञानिकों का भी मानना है की मूंगफली हमारी स्वाद ग्रंथियों पर शराब की कड़वाहट कुछ कम महसूस होने लगती है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, नट्स में पोटैशियम होता है जबकि बीयर में विटामिन और कार्बोहाइड्रेट्स. ऐसे में दोनों का कॉम्बिनेशन शरीर में पानी और मिनरल्स की कमी दूर करने में फायदेमंद है.
416 total views, 2 views today