• December 4, 2023

WI vs ENG: शाई होप ने शतक जड़ विव रिचर्ड्स और कोहली की बराबरी की, वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया

WI vs ENG: शाई होप ने शतक जड़ विव रिचर्ड्स और कोहली की बराबरी की, वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया

इंटरनेट डेस्क। कप्तान शाई होप के 16वें वनडे शतक की मदद से वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को रविवार, 3 दिसंबर 2023 को 4 विकेट से हरा दिया। इस शतकीय पारी के दौरान वनडे क्रिकेट में उनके 5000 रन पूरे हो गए। इसके साथ ही उन्होंने विवियन रिचर्ड्स और विराट कोहली की बराबरी कर ली। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 325 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रूक ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए। इसके अलावा फिल साल्ट ने 45 और जैक क्रॉउली ने 48 रन बनाए। सैम करन ने 38 और ब्राइडन कार्स ने 31 रन बनाए। वनडे वर्ल्ड कप की तरह इस सीरीज के पहले मैच में भी कप्तान जोस बटलर का बल्ला नहीं चला। वह सिर्फ 3 रन बना सके। वेस्टइंडीज के लिए रोमारियो शेफर्ड, गुणाकेश मोती और ओसेन थॉमस ने 2-2 विकेट लिए। अल्जारी जोसेफ और यानिक कारियाह 1-1 विकेट लिए।

होप ने रिचर्ड्स और कोहली की बराबरी की
वेस्टइंडीज ने 326 रन के टारगेट को 48.5 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान शाई होप ने 49वें ओवर में 3 छक्के लगाए। सैम करन गेंदबाज थे। करन मे 9.5 ओवर में 98 रन दिए। होप ने 83 गेंद पर 4 चौके और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 109 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 114 वनडे पारियों में 5000 रन पूरे किए। विवियन रिचर्ड्स और विराट कोहली ने भी इतनी ही पारियों 5000 वनडे रन पूरे किए। बाबर आजम के नाम सबसे तेज 5000 रन जड़ने का रिकॉर्ड है।

एलिक अथनाजे ने अर्धशतक जड़ा
वेस्टइंडीज की पारी की बात करें तो एलिक अथनाजे ने 66 रन बनाए। रोमारियो शेफर्ड ने 28 गेंद पर 49 रन ठोक दिए। ब्रेंडन किंग वे 35 और शिरमोन हेटमायर ने 32 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए गस एटकिंसन और रेहान अहमद ने 2-2 विकेट लिए। ब्राइडन कार्स और लियाम लिविंगस्टोन ने 1-1 विकेट लिए। कैरेबियाई टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। दूसरा वनडे बुधवार, 6 दिसंबर को खेला जाएगा।

 193 total views,  4 views today

Spread the love