• January 31, 2023

Women U19 T20 World Cup 2023: दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में होगा धूम-धड़ाका

Women U19 T20 World Cup 2023: दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में होगा धूम-धड़ाका

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय महिला अंडर-19 टीम (Indian women’s under-19 team) ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से विजेता टीम के खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन हो रहा है.. सम्मान समारोह भारत और न्यूजीलैंड के बीच 1फरवरी को अहमदाबाद में होने वाले तीसरे टी20 मैच की शुरुआत से पहले होगा. खास बात यह है कि खिलाड़ियों को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के हाथों सम्मान मिलेगा.

 

BCCI अध्यक्ष जय शाह (Jai Shah) ने इसकी पुष्टि की है. जय शाह (Jai Shah) ने ट्विटर पर लिखा, ‘हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि भारत रत्न सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और (BCCI) के पदाधिकारी विजयी इंडिया अंडर-19 टीम को 1 फरवरी के दिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में शाम 6:30 सम्मानित करेंगे. युवा क्रिकेटरों ने भारत को गौरवान्वित किया है और हम उनकी उपलब्धियों का सम्मान करेंगे.

जय शाह (Jai Shah) ने रविवार को खिताबी जीत के के बाद (BCCI) की ओर से पूरी टीम के लिए 5 करोड़ रुपये के नकद इनाम की भी घोषणा की थी. जय शाह ने ट्वीट किया था, ‘भारत में महिला क्रिकेट चरम पर है और विश्व कप की जीत ने महिला क्रिकेट का कद काफी ऊंचा कर दिया है. प्राइज के रूप में पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ के लिए 5 करोड़ रुपये की घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है. यह निश्चित रूप से एक राह दिखाने वाला वर्ष है.

 193 total views,  2 views today

Spread the love