• March 6, 2023

WPL UP vs GG: इस खिलाड़ी ने गुजरात के जबड़े से छीनी जीत, 26 गेंदों पर ठोके इतने रन

WPL UP vs GG: इस खिलाड़ी ने गुजरात के जबड़े से छीनी जीत, 26 गेंदों पर ठोके इतने रन

स्पोर्ट्स डेस्क। किरण नवगिरे (Kiran Navagire) के अर्धशतक के बाद ऑलराउंडर ग्रेस हैरिस (Grace Harris) की करिश्माई पारी की मदद से यूपी वारियर्स गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को 3 विकेट से हरा गिया। एक समय यूपी की टीम हार की कगार पर पहुंच चुकी थी लेकिन शानदार वापसी करके महिला प्रीमियर लीग (WPL) टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट जीत के साथ अपना आगजा किया है। पहले मैच में मुंबई इंडियंस से 143 रन से करारी शिकस्त झेलने वाले गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 169 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। इसके जवाब में यूपी वारियर्स (UP Warriors) की टीम किरण नवगिरे के 53 रन के बावजूद हार की स्थिति में दिख रही थी लेकिन ग्रेस हैरिस (Grace Harris) ने 26 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 59 रन की पारी खेलकर यूपी वारियर्स का स्कोर सात विकेट पर 175 रन पर पहुंचा कर उसे एक गेंद शेष रहते हुए जीत दिला दी।

ग्रेस हैरिस (Grace Harris) ने सोफी एक्लेस्टोन (12 गेंदों पर नाबाद 22 रन) के साथ आठवें विकेट के लिए केवल 25 गेंदों पर 70 रन की अटूट साझेदारी की। उनकी इस शानदार बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर किम गार्थ (Kim Garth) के प्रयासों पर भी पानी फिर गया जिन्होंने 36 रन देकर पांच विकेट लिये। वारियर्स को अंतिम ओवर में 19 रन की जरूरत थी। अनाबेल सदरलैंड यह ओवर करने के लिए आई। ग्रेस हैरिस (Grace Harris) ने उनकी पहली गेंद को ही छक्के के लिए भेज दिया।

इसके बाद उन्होंने दो चौके और पांचवी गेंद पर विजयी छक्का लगाया। गुजरात जायंट्स की तरफ से हरलीन देओल (Harleen Deol) ने 32 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 46 रन बनाए। उनके अलावा ऐशलीग गार्डनर (19 गेंदों पर 25 रन, दो चौके, एक छक्का), सलामी बल्लेबाज एस मेघना (15 गेंदों पर 24 रन) और दयालन हेमलता (13 गेंदों पर नाबाद 21) ने भी उपयोगी योगदान दिया।

 233 total views,  2 views today

Spread the love