- September 12, 2022
WTC Points Table: इंग्लैंड की धमाकेदार जीत के बाद जानिए WTC प्वाइंट्स टेबल का हाल

स्पोर्ट्स डेस्क। मेजबान इंग्लैंड ने लंदन के ओवल मैदान (Oval ground in London) पर खेले गए 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट के तीसरे ही दिन साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से राैंद दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। इंग्लैंड की साउथ अफ्रीका पर धमाकेदार जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल (ICC World Test Championship Standing) में बड़ा बदलाव हुआ है।
मैनचेस्टर में दूसरा टेस्ट गंवाने के बाद साउथ अफ्रीकी टीम WTC अंक तालिका में पहला पायदान से नीचे उतर गई थी और वो अभी भी दूसरे ही नंबर पर कायम है। अफ्रीकी टीम अब 60 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के पहले चक्र की उप-विजेता टीम भारत के पास इस बार फाइनल में जगह बनाने के लिए दो और सीरीज बाकी है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया को घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगी, वहीं एक सीरीज भारत को बांग्लादेश के खिलाफ भी खेलनी है।
324 total views, 2 views today