- December 9, 2021
ककोरा खाने के फायदे जानकर आप भी रह जायेंगे हैरान
लाइफस्टाइल। बदलते लाइफस्टाइल के साथ साथ लोग अपने खान पान में ध्यान नहीं दे पाते है। जिसके कारण उनके कई बीमारिया जकड़ लेती है। जिसके कारण तनाव चिड़चिड़ापन रहने लगता है अगर आप भी ऐसी परेशानी से गुजर रहे है तो आज हम आपको ऐसी सब्जी के बारे में बता रहे है जिसे आप अपनी डाइट में शामिल कर सकते है। जिससे आप अपनी शरीर के पोषक तत्वों की कमी की पूर्ति कर सकते है और स्वयं को स्वस्थ रख सकते है। इस पोस्ट में ककोरा सब्जी के बारे में बता रहे है।
काकोरा में पाए आने वाले पोषक तत्व :-ककोरा एक प्रकार की औषधी है जिसमे कई प्रकार पोषक तत्वों का समावेश होता है। जिससे की सोडियम, विटामिन एच, , कॉपर, जिंक ,प्रोटीन, फाइबर, कार्बोहाइड्रेट्स,और अगर विटामिन की बाते करे तो इसमें एक नहीं दो नहीं बल्कि कई सारे विटामिन्स पर्याप्त मात्रा में पाए जाते है। जैसे की विटामिन बी1, बी2, बी3, बी5, बी6, बी9, बी12, विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन डी2 , इसके अलावा कई और भी विटामिन्स और कैल्शियम आदि पोषक तत्व ककोरा में पाए जाते है। ककोरा कई नाम से भी जाना जाता है जैसे की वन करेला , कंटोला आदि।
काकोरा खाने के फायदे :-
ककोरा में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते है जो की हमारे शरीर को कई बीमारियों से बचते है
– ककोरा के सेवन से बवासीर , पेट दर्द ,पीलिया जैसे परेशानिया दूर होती है।
– ककोरा के सेवन से शुगर लेवल में नियंत्रण रहता है।
– इसके सेवन से बालो का झड़ना , वायरल , इन्फेक्शन , सर दर्द जैसे समस्याए नहीं होती है।
– इसके सेवन से लकवा , आखो की समस्याएं , सूजन जैसे समस्याओं से बचाने में लाभकारी होता है।
– इसके सेवन से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से बचाने में मददगार होता है।
868 total views, 2 views today