• June 8, 2022

सोनाक्षी संग रिश्ते पर जहीर इकबाल ने लगाई मुहर, पूरी दुनिया के सामने ऐसे किया इजहार!

सोनाक्षी संग रिश्ते पर जहीर इकबाल ने लगाई मुहर, पूरी दुनिया के सामने ऐसे किया इजहार!

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) पिछले कुछ समय से अपनी लव लाइफ के कारण काफी सुर्खियों में हैं. उनका नाम इन दिनों एक्टर जहीर इकबाल के साथ जोड़ा जा रहा है पिछले दिनों उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वह अपनी अंगूठी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही थीं। तस्वीर से कयास लगाए जा रहे थे कि अभिनेत्री ने सगाई कर ली है, लेकिन इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। सोनाक्षी सिन्हा का नाम बीते कुछ दिनों से अभिनेता जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) के साथ जोड़ा जा रहा है। हालांकि दोनों ने कई बार इसे सिर्फ दोस्ती का नाम देकर टाल दिया। लेकिन वो कहते हैं न इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपता। कुछ ऐसा ही इनके साथ भी हुआ है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zaheer Iqbal (@iamzahero)

दरअसल 2 जून को सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) का बर्थडे था। ऐसे में भला उनके दोस्त जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) कैसे पीछे रह सकते थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर अभिनेत्री के जन्मदिन से संबंधित एक पोस्ट शेयर किया। हालांकि पोस्ट कुछ लेट जरूर है, लेकिन उसमें लिखी प्यार भरी लाइनें पढ़कर सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) को जहीर पर प्यार आ रहा है। जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) ही पोस्ट पढ़कर ऐसा लग रहा है कि दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है।

 

जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) ने सोशल मीडिया पर सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के साथ मस्ती करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा- ‘जन्मदिन मुबारक हो सोन्ज…मुझे ना मारने के लिए थैंक्यू…आई लव यू…आपको ढेर सारा खाना, फ्लाइट्स, प्यार और खुशियां यूं ही मिलती रहें।’ सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने जहीर के वीडियो पर कमेंट किया- थैंक यू…लव यू और अब मैं तुम्हें मारने आ रही हूं। जहीर की इस पोस्ट पर तमाम सेलिब्रिटीज ने खूब प्यार बरसाया है।

 616 total views,  2 views today

Spread the love