• March 11, 2023

जूम करके देखिए, नजर आएंगे IND-AUS के दिग्गज क्रिकेटर्स, जानें किसको मिली गिफ्ट

जूम करके देखिए, नजर आएंगे IND-AUS के दिग्गज क्रिकेटर्स, जानें किसको मिली गिफ्ट

स्पोर्ट्स डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज को एक खूबसूरत पेंटिंग भेंट की है, जो देखने में सिर्फ एक फोटो फ्रेम लगती है। लेकिन यह पेंटिंग बेहद खास है। गौर से देखेंगे तो इसमें छोटी-छोटी फोटो नजर आएंगी। यह फोटो दोनों देशों के क्रिकेट खिलाड़ियों की हैं, जो 75 सालों में अपने-अपने देश की अगुवाई करते रहे या कर रहे हैं। ये पेंटिंग महान खिलाड़ियों के कोलाज से बनाई गई है।


दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज (Anthony Albanese) चार दिन के भारत के दौरे पर हैं। पहले दिन गुरुवार को उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के चौथे टेस्ट मैच के खिलाड़ियों से मुलाकात की।दोनों समकक्ष नेताओं ने अपने-अपने देश के खिलाड़ियों से हाथ मिलाया। इसके बाद बग्घी पर सवार होकर दोनों प्रधानमंत्रियों ने स्टेडियम का चक्कर लगाया।

इसके पहले BCCI ने दोनों प्रधानमंत्रियों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। BCCI के अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) ने अल्बनीज को उपहार दिया और उन्हें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के एक कोलाज से बनी ऑस्ट्रेलियाई पीएम की एक तस्वीर भेंट की, जिन्होंने पिछले 75 वर्षों के दौरान राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था। इसी तरह BCCI सचिव जय शाह ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय क्रिकेटरों के कोलाज से बनी तस्वीर के साथ पीएम मोदी (PM Modi) को सम्मानित किया। बीसीसीआई के अनुसार यह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 75 साल की दोस्ती का अमूल्य उपहार है।

 172 total views,  2 views today

Spread the love