• July 7, 2022

एक ‘भारतीय’ करेगा अंग्रेज़ो पर शासन ! ब्रिटेन के नए PM बन सकते हैं ‘ऋषि सुनक’

एक ‘भारतीय’ करेगा अंग्रेज़ो पर शासन ! ब्रिटेन के नए PM बन सकते हैं ‘ऋषि सुनक’

नई दिल्ली। बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के यूके पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद नया प्रधानमंत्री कौन होगा? इसकी चर्चाएं शुरू हो गई हैं। यूके के अगले पीएम के दावेदारों में भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) का नाम भी है। अगर ऐसा होता है कि ऋषि सुनक (Rishi Sunak) यूके के पीएम बनने वाले पहले भारतीय मूल के व्यक्ति होंगे। पार्टी में बगावत के बाद ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने गुरुवार को अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। कंजरवेटिव पार्टी के 41 मंत्रियों ने दो दिन के अंदर इस्तीफा दे दिया था, जिससे जॉनसन पर दबाव अधिक गया था। बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) पर दबाव का यह सिलसिला 5 जुलाई से आरंभ हुआ था, जब ब्रिटेन सरकार में वित्त मंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने त्यागपत्र दे दिया था।

इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री साजिद वाजिद (Sajid Wajid) के इस्तीफे से भी उनकी कुर्सी पर संकट मंडराने लगा था। सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी के चार कैबिनेट मंत्री अब तक पद से त्यागपत्र दे चुके हैं। इनमें सुनक और साजिद वाजिद (Sajid Wajid) के साथ ही साइमन हार्ट और ब्रैंडन लुईस का नाम भी शामिल हैं। ऋषि सुनक (Rishi Sunak) राजकोष का चांसलर पद संभाल रहे थे। लेकिन हाल ही में ऋषि सुनक (Rishi Sunak) और यूके के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावेद के इस्तीफे के बाद यूके में मंत्रियों के इस्तीफों की बाढ़ आ गई। जिसके दबाव में जॉनसन ने इस्तीफा देने का फैसला लिया। हालांकि माना जा रहा है यूके के अगले पीएम बनने तक बोरिस कार्यवाहक पीएम के तौर पर बने रहेंगे। उनका कार्यवाहक पदभार अक्टूबर माह तक रहने की संभावना है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के दादा-दादी पंजाब से यूके पहुंचे थे। इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से उनकी शादी हुई। उनकी दो बेटियां हैं। अक्षता से उनकी मुलाकात कैलिफोर्निया में हुई थी। उन्हें व्यवसायियों और श्रमिकों की मदद के लिए देश में पसंद किया जाता है। कोरोना महामारी के दौरान अरबों पाउंड के बड़े पैकेज की घोषणा के बाद ऋषि सुनक की लोकप्रियता काफी बढ़ गई थी।

 454 total views,  2 views today

Spread the love