• January 12, 2022

COVID-19 : पिछले 24 घंटों में देश में आए 1.94 लाख नए मामले

COVID-19 : पिछले 24 घंटों में देश में आए 1.94 लाख नए मामले

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में बुधवार को इजाफा दर्ज किया गया. आपकी जानकारी के लिए बता दे की पिछले 24 घंटों के दौरान 1,94,720 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए. मंगलवार की तुलना में आज नए मामलों में 15.8 फीसदी की तेजी आई है. मंगलवार को 1.68 लाख से ज्यादा केस रिपोर्ट हुए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बता दे की बीते 24 घंटे में 442 लोग कोरोना की वजह से अपनों का साथ छोड़ गए है. इसी के साथ कोविड से जान गंवाने वालों की संख्या 4,84,655 हो गई.

रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम रहने से एक्टिव केस बढ़े हैं. देश में 9 लाख से ज्यादा सक्रिय मामले हैं अर्थात् वर्तमान में 9,55,319 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा है. एक्टिव केस, कुल मामलों का 2.65 प्रतिशत है. रिकवरी रेट घटकर 96.01 प्रतिशत रह गयी.

एक दिन में 60,405 मरीज ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 3,46,30,536 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं. भारत में दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 11.05 प्रतिशत हो गई है, वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 9.82 प्रतिशत है.

 550 total views,  2 views today

Spread the love