• December 10, 2021

5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें अपनी गंभीर चोट या बीमारी की वजह से छोड़ना पड़ा रिंग

5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें अपनी गंभीर चोट या बीमारी की वजह से छोड़ना पड़ा रिंग

स्पोर्ट्स डेस्क। प्रोफेशनल रेसलिंग करना कोई आसान काम नही है ।इसके लिए रेसलर को कई सालो तक कड़ी मेहनत करनी पड़ती है । अपनी डाइट को बहुत ही ज्यादा कंट्रोल में रखना होता है कब क्या खाना है क्या नही । कई सालो तक प्रेक्टिस करनी पड़ती है ।प्रेक्टिस के दौरान कई गंभीर चोट भी आ जाती है ।और सप्लीमेटो की वजह से किसी किसी रेसलर को कई बीमारियां भी हो जाती है । क्योंकि आखिर में एक रेसलर भी तो इंसान ही हैं। कई बार ये चोट और बीमारी एक रेसलर के करियर को पूरी तरह से खत्म कर देती हैं तो कई बार रेसलर इनसे लड़ कर दोबारा से वापसी कर लेते हैं। WWE में भी ऐसे कई सुपरस्टार्स हुए हैं जिन्हें चोट या बड़ी बीमारी के चलते कंपनी से अलग होना पड़ा। वहीं कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं जिन्होंने चोट के बाद वापसी की। आइए जानते है ऐसे रेसलारो के बारे में ।

* WWE सुपरस्टार रोमन रेंस


इस लिस्ट में सबसे पहला नाम WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार रोमन रेंस का है। अक्टूबर 2018 में Monday Night Raw के एपिसोड में रोमन रेंस ने अपनी घातक बीमारी के बारे में जिक्र किया था। उन्होंने बताया था कि वह leukemia बीमारी (एक तरह का ब्लड कैंसर) से पीड़ित हैं। जिसके कारण उन्हें अपना यूनिवर्सल टाइटल छोड़ना पड़ रहा है। रोमन रेंस उस समय यूनिवर्सल चैंपियन थे और इसी वजह से उन्होंने अपने टाइटल को छोड़ने का फैसला किया। कई फैंस तो रोमन रेंस की बीमारी के बारे में जानकर अपने आंसू नहीं रोक पाए थे। हालांकि रोमन रेंस ने ठीक होकर एक बार फिर रिंग में वापसी की और इस समय में यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं।

* यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर
WWE में इस समय फिन बैलर को टॉप पर होना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं है। फिन बैलर ने साल 2016 में Raw में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने रोमन रेंस को भी हराया। इसके बाद SummerSlam में उनका मुकाबला सैथ रॉलिंस से हुआ, जहां फिन बैलर ने सभी को चौंकाते हुए पहली बार हुए यूनिवर्सल टाइटल पर कब्जा जमाया। हालांकि यह बैलर का दुर्भाग्य ही था कि उन्हें मुकाबले के दौरान कंधे में चोट लग गई, जिसके कारण उन्हें Raw के एपिसोड में अपना यूनिवर्सल टाइटल छोड़ना पड़ा।

* चैंपियन जॉन सीना
WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना पिछले एक दशक से WWE में लगातार नज़र आ रहे हैं लेकिन इन सब के बीच जॉन सीना को भी कई बार चोटों का सामना करना पड़ा है। साल 2007 में Raw में मिस्टर कैनेडी के साथ हुए मुकाबले में सीना को चोट का सामना करना पड़ा। सीना को छाती की मांसपेशियों में बुरी तरह से चोट लगी। सीना को जब चोट लगी उस समय वह WWE चैंपियन थे लेकिन उनकी चोट इतनी खतरनाक थी कि उन्हें अगले दिन ECW पर अपना टाइटल छोड़ना पड़ा। इसके बाद जॉन सीना ने Royal Rumble 2008 में चौंकाने वाली वापसी की और रंबल मैच अपने नाम किया।

* सुपरस्टार डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन ने WWE चैंपियनशिप अपने नाम की लेकिन इसके कुछ महीनों बाद (2014) ही उन्हें गर्दन की सर्जरी से गुजरना पड़ा। यहां पर बड़ी बात यह है कि मई 2014 में गर्दन की चोट के बावजूद वह रिंग में आ रहे थे। भले ही वह मुकाबले नहीं कर रहे थे लेकिन चोट के बावजूद रिंग में आना बड़ी बात है।
डेनियल ब्रायन चोट के कारण केवल 64 दिन ही WWE चैंपियन रहे और उन्हें चोट के कारण अपना टाइटल छोड़ना पड़ा। चोट के कारण उन्हें 2016 में रिंग से रिटायरमेंट लेनी पड़ी। 2016 में रिटायर होने से पहले डेनियल को इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल भी छोड़ना पड़ा था।

* सुपरस्टार सैथ रॉलिंस
डेनियल ब्रायन की ही तरह सैथ रॉलिंस भी WWE चैंपियन बनने के कुछ महीने बाद चोटिल हो गए। इस चोट के कारण उन्हें अपना टाइटल छोड़ना पड़ा। सैथ रॉलिंस को आयरलैंड में हुए एक लाइव इवेंट के दौरान परफॉर्म करते हुए घुटने में चोट का सामना करना पड़ा था। सैथ रॉलिंस ने WrestleMania 31 में मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश कर WWE चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। इसके बाद वह 220 दिनों तक चैंपियन रहे लेकिन चोट के कारण उन्हें टाइटल छोड़ना पड़ा

 621 total views,  2 views today

Spread the love