• December 10, 2021

अमिताभ ने कृति सेनन को किराये पर दिया ड्युपलेक्स फ्लैट, देंगी भारी-भरकम रेंट

अमिताभ ने कृति सेनन को किराये पर दिया ड्युपलेक्स फ्लैट, देंगी भारी-भरकम रेंट

मुंबई। बॉलीवुड के बिग बी यानि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बीते दिनों अपनी एक प्रॉपर्टी बैंक को किराये पर देने के लिए चर्चा में थे। अब खबर है कि कृति सेनन भी उनकी किरायेदार बन गई हैं। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने 2 साल के लिए अंधेरी इलाके में स्थित अपना ड्युप्लैक्स फ्लैट कृति सेनन (Kriti Sanon) को दिया है। बताया जा रहा है कि कृति सेनन (Kriti Sanon) इसके लिए 10 लाख रुपये महीने अदा करेंगी। यह फ्लैट 27वें और 28वें फ्लोर पर है। कृति ने इसके लिए तगड़ी सिक्योरिटी मनी भी दी है।

 

15 अक्टूबर 2023 तक ली प्रॉपर्टी

मनीकंट्रोल.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक Indextap.com के जरिये जानकारी मिली है कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी ड्युपलेक्स प्रॉपर्टी कृति सेनन को रेंट पर दी है। अग्रीमेंट की रजिस्ट्री 12 नवंबर को हो चुकी है। इसकी समयावधि 16 अक्टूबर 2021 से 15 अक्टूबर 2023 दिखाई दे रही है। रिपोर्ट्स हैं कि कृति सेनन ने इसके लिए 60 लाख रुपये सिक्योरिटी मनी भी दी है।

15 साल के लिए बैंक को दी प्रॉपर्टी

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनके बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) सितंबर में अपनी जुहू की प्रॉपर्टी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) को दे चुके हैं। बैंक इसका हर महीने 18.9 लाख रुपये किराया देगा। स्टाम्प ड्यूटी डॉक्यूटमेंट के मुताबिक, बिग बी ने 3150 स्क्वैयर फीट ग्राउंड फ्लोर 15 साल के लिए दिया है। हर 5 साल में इसका 25 प्रतिशत रेंट बढ़ जाएगा। वहीं शुरुआती 5 साल में 18,90,000 रुपये हर महीने देने होंगे। 5 साल के बाद 23,62,500 रुपये और 10 साल बाद 29,53,125 रुपये देने होंगे। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने 12 महीने के किराये के तौर पर 2.26 करोड़ रुपये जमा किए भी कर दिए थे।

 1,685 total views,  2 views today

Spread the love