• January 25, 2023

शुभमन गिल बने नंबर 1 बल्लेबाज! बाबर आजम के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को किया बराबर

शुभमन गिल बने नंबर 1 बल्लेबाज! बाबर आजम के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को किया बराबर

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम को शुभमन गिल (Shubman Gill) के रूप में एक ऐसा सितारा मिला है जिसने अपनी बल्लेबाजी से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधे का बोझ हल्का कर दिया है। पिछली दो सीरीज के 6 मुकाबलों में रोहित और गिल की जोड़ी ने विरोधी गेंदबाजों की हालत खस्ता कर दी है। यह जोड़ी 6 में से दो पारियों में शतकीय (212, 143) और तीन पारियों में अर्धशतकीय (95, 60, 72) साझेदारी कर चुकी है। यही कारण है कि टीम इंडिया ने पिछले 6 वनडे मुकाबलों में लगातार जीत दर्ज करते हुए बैक टू बैक दो सीरीज क्लीन स्वीप कर दी हैं। इसमें सबसे बड़ा योगदान रहा है शुभमन गिल (Shubman Gill) का जिन्होंने एक डबल सेंचुरी 6 में से तीन वनडे मैचों में शतक ठोके हैं।

 

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कुल 360 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 180 का रहा। वहीं इस मामले में उन्होंने बाबर आजम के सात साल पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। बाबर ने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 360 रन बनाए थे। हालांकि, उस सीरीज में बाबर आजम का औसत 120 का था। इस लिहाज से शुभमन गिल (Shubman Gill) तीन मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नंबर 1 बल्लेबाज बन गए। आइए देखते हैं इस लिस्ट के टॉप-5 खिलाड़ियों की सूची।

 

3 मैचों की वनडे सीरीज में सर्वाधिक रन

शुभमन गिल (भारत)- 360 vs न्यूजीलैंड (औसत: 180)
बाबर आजम (पाकिस्तान)- 360 vs वेस्टइंडीज (औसत: 120)
इमरुल कायस (बांग्लादेश)- 349 vs जिम्बाब्वे
क्विंटन डी कॉक (साउथ अफ्रीका)- 342 vs भारत
मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड)- 330 vs इंग्लैंड

 

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने हाल ही में भारत के लिए सबसे तेज 1000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड और सबसे कम उम्र में डबल सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। अभी तक महज 21 वनडे मैच खेलते हुए ही शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपनी बल्लेबाजी से पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया है। शुभमन गिल (Shubman Gill) 21 मैचों की 21 पारियों में ही 1254 रन बना चुके हैं जिसमें 4 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में उन्होंने 208 रनों की पारी खेलते हुए अपनी पहली डबल सेंचुरी भी लगाई थी।

 

 231 total views,  2 views today

Spread the love