• January 11, 2022

भारत में कोरोना मामलों में 6.5% कमी, लेकिन मौत का आंकड़ा बड़ा

भारत में कोरोना मामलों में 6.5% कमी, लेकिन मौत का आंकड़ा बड़ा

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेज वृद्धि के बीच सोमवार को कोविड-19 रोधी टीके की ‘एहतियाती’ खुराक देने की शुरुआत के पहले दिन अन्य बीमारियों से पीड़ित 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ ही अग्रिम मोर्चे के नौ लाख से अधिक लोगों को यह खुराक दी गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

बता दे की भारत में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रिमतों के नए मामलों में 6.5 फीसदी की कमी दिखी है. पिछले 24 घंटे में 1,68,063 नए कोविड केस दर्ज किए गए हैं. देश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 35,875,790 पहुंच गई है. वहीं, एक्टिव मरीजों की बात करें तो उनकी संख्या 8 लाख पार हो गई है.

बता दे की अभी 821,446 सक्रिय मरीज हैं, जिनका कोरोना इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटे में 69,959 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. अब तक कुल 34,570,131 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं. वहीं, 24 घंटे में 277 लोग कोरोना की वजह से अपनों का साथ छोड़ गए. अब तक कुल 484,231 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है.

 494 total views,  2 views today

Spread the love