- August 10, 2022
BJP की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ सभी FIR दिल्ली ट्रांसफर होंगी : SC

इंटरनेट डेस्क। पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान को लेकर घिरीं भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जेबी पारदीवाला की स्पेशल बेंच ने नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के खिलाफ सभी केस दिल्ली ट्रांसफर करने का आदेश दिया है। अदालत ने कहा है कि अब दिल्ली पुलिस ही सभी मामलों की जांच करेगी।
वहीं, जांच पूरी होने तक नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की गिरफ्तारी पर भी रोक लगा दी गई है। नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) ने जान का खतरा बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।
इसमें कई राज्यों में उनके खिलाफ दर्ज की गई सभी FIR को क्लब और ट्रांसफर करने की मांग की गई थी, जिस पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। अदालत ने नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को अपने खिलाफ दर्ज FIR रद्द कराने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट जाने की अनुमति भी दे दी है।
286 total views, 2 views today