Astro Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार दुर्भाग्य से बचे रहने के लिए इन नियमों का जरूर करें पालन !

Astro Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार दुर्भाग्य से बचे रहने के लिए इन नियमों का जरूर करें पालन !

हम सभी अच्छी तरह जानते हैं कि जीवन में कई बार हमारे काम में कुछ ऐसी बात है या रुकावटें आती है जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते है। अचानक से ही हमारा जीवन चलता चलता ठप हो जाता है या फिर हम उसके लिए किए गए प्रयास और परिश्रम का पूरा फल नहीं मिल पाता है। यदि आपके साथ भी कुछ ऐसा ही है और आप लक्ष्य के करीब पहुंचकर भी असफल हो रहे तो आपको अपने घर और खाली क्षेत्र से जुड़े वास्तु दोष का निवारण जरूर करना चाहिए। आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसे उपाय जिनका पालन करके आप दुर्भाग्य से बचे रह सकते हैं। आइए जानते है –

* अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में दुख दुर्भाग्य ना आए तो इसके लिए आपको अपने घर में मकड़ी के जाले नहीं लगने देना चाहिए और अपने घर के मुख्य द्वार को हमेशा साफ सुथरा रखना चाहिए।

* आपको बता दें कि अगर आपके करियर रिया कारोबार में बाधा आ रही है तो आपको कार्य क्षेत्र में बीम के नीचे या फिर खिड़की या दरवाजे की तरफ पीठ करके नहीं बैठना चाहिए। यदि खिड़की की तरफ पीठ करके बैठना पड़े तो आपको उसे हमेशा बंद करके या फिर हमेशा पर्दे से ढक कर रखना चाहिए।

* आपको बता दें कि वास्तु शास्त्रों में बताया गया है कि अगर आपकी लाख कोशिश करने के बाद भी आपके पास पैसा नहीं रख पाता है तो इसके लिए आपको धन्य स्थान से जुड़े वास्तु दोष को दूर करना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में धन स्थान हमेशा उत्तर दिशा में बनाना चाहिए क्योंकि यह दिशा धन के देवता कुबेर देव की दशा मानी जाती है इस बात का ध्यान रखें कि यहां पर कैश बॉक्स या आलमारी का मुंह हमेशा उत्तर दिशा की ओर खुलना चाहिए।

* ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर या कारोबार से जुड़े धन में कभी भी पुरानी रसीदें और कागजात या अन्य गैरजरूरी चीजों को नहीं रखना चाहिए। वास्तु शास्त्र में इसे बड़ा दोष माना जाता है जिसकी वजह से व्यक्ति को हमेशा पैसों की किल्लत का सामना करना पड़ता है।

 200 total views,  2 views today

Spread the love