- July 15, 2022
कोहली के खराब फॉर्म पर बाबर आजम ने दिया उनका साथ, भारतीय फैंस का जीता दिल

स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट में ऐसा बहुत ही कम हुआ है जब कोई बल्लेबाज आउट ऑफ फॉर्म हो और चिर प्रतिद्वंदी टीम के कप्तान ने उसका समर्थन किया हो। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ ऐसा हुआ है। वह इन दिनों अपने चिर-परिचित अंदाज में बड़ी पारियां नहीं खेल पा रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर, क्रिकेट पंडित और कई क्रिकेट प्रशंसक उनकी आलोचना कर रहे हैं। यहां तक कि उन्हें टीम से बाहर करने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में विराट कोहली (Virat Kohli) को पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का समर्थन मिला है।
One frame 👑❤️ babar bhai 1 hi dil hai kitne bar jeeto gay love you so much ❤️❤️@babarazam258 @imVkohli #BabarAzam𓃵 pic.twitter.com/tzOUTkKfGq
— Mani Shaikh (@ManiShaikh19) July 14, 2022
बता दे की बाबर आजम (Babar Azam) ने लिखा, ‘ये समय भी गुजर जाएगा, हौसला रखें।’ उनके ट्वीट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) और बाबर विश्व क्रिकेट के दो बड़े बल्लेबाज हैं। बाबर आजम (Babar Azam) ने कई बार कहा है कि वह विराट कोहली (Virat Kohli) को फॉलो करते हैं। उनकी तरह बल्लेबाजी करना चाहते हैं। बाबर आजम (Babar Azam) ने खुद को साबित भी किया है। वह वनडे आईसीसी रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं।
The Pakistan captain has extended his support to Virat Kohli 🙌
Details ⬇️https://t.co/K4txWmSIDX
— ICC (@ICC) July 15, 2022
भारत और पाकिस्तान के बीच जो टक्कर रहती है, वह जगजाहिर है. उस बीच इस तरह बाबर आजम (Babar Azam) का ट्वीट करना हर किसी को भा गया. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेज़ी से वायरल हुई, बाबर आज़म का यह ट्वीट भी 25 हज़ार से ज्यादा बार रिट्वीट किया गया और लाखों लोगों ने इसे लाइक भी किया. बाबर के ट्वीट को लोगों ने रिट्वीट करते लिखा कि बाबर आजम (Babar Azam) का पोस्ट बताता है कि क्रिकेट सीमाओं से काफी परे है. आईसीसी ने भी बाबर आजम (Babar Azam) की तारीफ की और विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर किए ट्वीट को पोस्ट किया. फैन्स ने लिखा कि अगर विराट कोहली (Virat Kohli) इस ट्वीट का जवाब दे दें, तो सबकुछ ठीक हो जाएगा.
319 total views, 2 views today