• August 26, 2022

Asia Cup 2022 से पहले BCCI का बड़ा फैसला, नेट बॉलर के रूप में टीम से जुड़े यह दिग्गज खिलाड़ी

Asia Cup 2022 से पहले BCCI का बड़ा फैसला, नेट बॉलर के रूप में टीम से जुड़े यह दिग्गज खिलाड़ी

स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करने जा रही है. इस बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया दुबई भी पहुंच चुकी है. इस ब्लॉकबस्टर मैच से पहले भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने एक बड़ा फैसला किया है.

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए टीम इंडिया में एक घातक तेज गेंदबाज की एंट्री हुई है. ये गेंदबाज आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का हिस्सा था.टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है.

इस मैच से पहले टीम इंडिया में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) बतौर नेट बॉलर टीम के साथ जुड़ गए हैं. 25 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) का जन्म मध्य प्रदेश के रीवा जिले के हरिहरपुर में हुआ था और उन्होंने इसी राज्य के लिए प्रथम श्रेणी और टी20 क्रिकेट खेला है. एशिया कप 2022 टूर्नामेंट 27 अगस्त से 11 सितंबर तक खेला जाने वाला है.

 365 total views,  2 views today

Spread the love