- December 6, 2021
21 हजार डॉलर नीचे आई Bitcoin, जानिए अब क्या रह गई है कीमत!
नई दिल्ली। क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में पिछले कुछ दिनों से सबकुछ अच्छा नहीं चल रहा है. भारत में क्रिप्टोकरेंसी बिल (Cryptocurrency Bill) ने पहले ही बाजार पर संशय के बादल खड़े कर रखे हैं, वहीं कई ग्लोबल फैक्टर्स हैं, जिनके चलते निवेशकों को नुकसान हुआ है. बता दे की दुनिया की सबसे बड़ी, सबसे लोकप्रिय और सबसे पुरानी क्रिप्टो बिटकॉइन (bitcoin) की कीमत 10 नवंबर को 69,000 डॉलर के पार पहुंच गई थी लेकिन अब यह 48,000 डॉलर से नीचे आ गई है। क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स (WazirX) के मुताबिक बिटकॉइन (bitcoin) दोपहर बाद 1 बजे करीब 3.30 फीसदी गिरावट के साथ 47,955 डॉलर पर ट्रेड कर रही थी।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम (Ethereum) के भाव में भी करीब 4 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह 4053.33 डॉलर पर ट्रेड कर रही थी। मजाक के तौर पर शुरू हुई मीम क्रिप्टोकरेंसी डॉगकॉइन (Dogecoin) की कीमत में 7.81 फीसदी की गिरावट आई है। यह 13 रुपये के आसपास ट्रेड कर रही है। सबसे ज्यादा 21.67 फीसदी गिरावट REN में आई है। ALICE में 18 फीसदी और LUNA में 17.56 फीसदी गिरावट आई। SHIBA INU में 8.30 फीसदी गिरावट आई है।
किस क्रिप्टो में आई तेजी
अगर सबसे ज्यादा तेजी की बात करें तो ALGO में सबसे ज्यादा 9.51 फीसदी तेजी देखी जा रही है। BAT में 4.89 फीसदी की तेजी आई है। 10 नवंबर को 69,000 डॉलर स्तर को टच करने के बाद से बिटकॉइन (bitcoin) की कीमत में लगातार गिरावट आई है। एक्सपर्ट का कहना है कि शेयर और बिटकॉइन (bitcoin) जैसे जोखिम भरी संपत्ति में अब गिरावट देखी जा सकती है। अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में ब्याज दरों में वृद्धि की जा सकती है।
531 total views, 2 views today