• June 24, 2022

सपा MLA के धक्का देते ही गिर गई कॉलेज की दीवार, शेयर किया VIDEO

सपा MLA के धक्का देते ही गिर गई कॉलेज की दीवार, शेयर किया VIDEO

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज विधानसभा सीट से सपा विधायक डॉ आर के वर्मा (RK Verma) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रतापगढ़ के रानीगंज में बाबा बेलखरनाथ धाम के ब्लॉक में आयोजित सामूहिक विवाह योजना के कार्यक्रम में जा रहे सपा विधायक डॉ. आर के वर्मा (RK Verma) से लोगों ने निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत की गई। इसके बाद विधायक ने निर्माण कार्य को मौके पर जाकर देखा। विधायक ने धक्का दिया तो निर्माणाधीन राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज दीवार गिर गई। दरअसल, आर के वर्मा (RK Verma) रानीगंज में बन रहे राज्य की इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान वो जब हॉस्टल और रेजिडेंशियल परिषद की बन रही दीवार पर चलने लगे तो दीवार उनके चलने भर से ही हिलने लगी। जिसके बाद उन्होंने दीवार को हाथ से धक्का दिया तो वो गिर गई। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

 

RK वर्मा ने शेयर किया वीडियो : समाजवादी पार्टी के विधायक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस वीडियो को शेयर करते हुए कमेंट किया कि ऐसे घटिया निर्माण काल से सरकार युवाओं का भविष्य नहीं तैयार कर रही। यह उनके मौत का इंतजाम है, रानीगंज विधानसभा में बन रहे इंजीनियरिंग कॉलेज में भ्रष्ट सरकारी तंत्र का दर्शन। वहीं सपा प्रमुख ने इस वीडियो पर लिखा, ‘ भाजपा के राज में, घोर भ्रष्टाचार का कमाल है निराला। बिन सीमेंट, इंजीनियर कॉलेज की ईटों को जोड़ डाला।

सपा नेता शिवाकांत यादव (SP leader Shivakant Yadav) ने अपनी सोशल मीडिया हैंडल से इस VIDEO को शेयर करते हुए कमेंट किया कि ऐसी कौन सी दीवार है बनाई जा रही है जो धक्का मारने से ही गिर जा रही हैं। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार और देश की नरेंद्र मोदी सरकार क्या कर रही है? सपा नेताओं के साथ आम सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस वीडियो पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं।

 469 total views,  2 views today

Spread the love