- June 23, 2022
Kapil Sharma ने टीम संग की मस्ती, देखें खूबसूरत तस्वीरें

मुंबई। ‘द कपिल शर्मा शो’ सोनी टीवी का एक मशहूर शो है जो करोडों दर्शकों के दिलों पर राज करता आ रहा है। अबतक इस शो के 3 सीजन आ चुके है जिसे लोगों का ढेर सारा प्यार मिला है। पिछले साल जुलाई में शुरू हुआ इसका तीसरा सीजन दर्शकों के लिए हंसी और मनोरंजन का ओवरडोज लेकर आया जिसे दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) भले ही इन दिनों टीवी से दूर चल रहे हो, लेकिन सोशल मीडिया पर वो लगातार फैन्स के साथ टच में रहते हैं. ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) की पूरी टीम इन दिनों विदेश में टूर पर है. कपिल ने अपनी टीम के साथ नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
View this post on Instagram
कपिल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल (Kapil Sharma Instagram) से एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वो अपने शो की कास्ट के साथ हंसते हुए नजर आ रहे हैं. पोस्ट के कैप्शन में कपिल ने लिखा, “क्रू जो साथ हंसता है, साथ रहता है.” पोस्ट की चार तस्वीरों में कपिल के साथ कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek), चंदन प्रभाकर, कीकू शारदा, राजीव ठाकुर और सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) हंसते हुए मस्ती करते दिख रहे है.
तस्वीरों में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और उनकी टीम जहां हैं वो किसी होटल की बालकनी लग रही है. एक तस्वीर में ऐसा लग रहा है जैसे कीकू और कपिल अपने शो की ही तरह अपनी साथी सुमोना की खिंचाई कर रहे हैं. ‘द कपिल शर्मा शो’ टीवी से ऑफ एयर हो चुका है और शो की टीम विदेश टूर पर है. हाल ही में कपिल ने सोशल मीडिया पर कनाडा में ‘कपिल शर्मा लाइव’ (Kapil Sharma Live) की जानकारी शेयर की थी. अपनी पोस्ट में उन्होंने जानकारी देते बताया था कि वो 25 जून को वैंकूवर और 3 जुलाई को अपनी टीम के साथ टोरंटो में परफॉर्म करेंगे.
336 total views, 2 views today