• January 13, 2022

Covid Cases in India: तीसरी लहर में पहली बार 2.45 लाख नए संक्रमित मिले,

Covid Cases in India: तीसरी लहर में पहली बार 2.45 लाख नए संक्रमित मिले,

नई दिल्ली। देश में बुधवार का दिन कोरोना वायरस के लिहाज से बेहद भयावह रहा। बुधवार को 2 लाख 45 हजार 525 नए कोरोना संक्रमित मिले। रिपोर्ट्स के अनुसार 84,479 लोग अच्छे होकर अपने घर लौट गए। जबकि 379 लोग कोरोना की वजह से अपनो का साथ छोड़ गए । इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 1 लाख 61 हजार 721 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। फिलहाल देश में 11.10 लाख एक्टिव केस हैं। तीसरी लहर में एक्टिव केस पहली बार 11 लाख के पार पहुंचा है। नए वैरिएंट की बात करें तो देश में ओमिक्रॉन के मामले 4868 हो गए हैं. इसके सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और राजस्थान में हैं.

 

टेस्टिंग की बात करें तो भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल मंगलवार को कोरोना वायरस के लिए 17,61,900 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 69,52,74,380 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,94,720 नए मामले आए, 60,405 रिकवरी हुईं और 442 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

देश में कोरोना अब तक

कुल मामले: 3,60,70,510
सक्रिय मामले: 9,55,319
कुल रिकवरी: 3,46,30,536
कुल मौतें: 4,84,655
कुल वैक्सीनेशन: 1,53,80,08,200
ओमिक्रोन के मामले: 4,868

 559 total views,  2 views today

Spread the love
503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.