- April 20, 2023
IPL में आज डबल हेडर मुकाबले, चंडीगढ़ के PCA मैदान पर पहला मैच PBKS Vs RCB
स्पोर्ट्स डेस्क। IPL के इस सीजन में आज फिर डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के बीच होगा, जो चंडीगढ़ के PCA आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच दोपहर बाद 3.30 बजे से शुरू होगा। इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच छह मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दोनों टीमों ने तीन-तीन में जीत दर्ज की है।
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) अपने कप्तान शिखर धवन के फिट होने की दुआ कर रहा होगा। धवन कंधे की चोट के कारण 15 अप्रैल को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ नहीं खेल सके थे। उनकी जगह इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन ने कप्तानी की थी। वहीं दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें आमने-सामने होंगी।
बेंगलुरु का छठा मुकाबला
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore ने इस सीजन में अब तक पांच मुकाबले खेले हैं। इसमें उसे दो में जीत और तीन में हार मिली है। अभी उसके चार अंक हैं। पंजाब के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, वनिंदु हसरंगा और वेन पार्नेल हो सकते हैं। इसके अलावा विराट कोहली और हर्षल पटेल जैसे खिलाड़ी टीम को मजबूती दे रहे हैं।
पंजाब के पांच मैचों में छह अंक
पंजाब ने इस सीजन में अब तक पांच मुकाबले खेले हैं। इसमें उसे तीन में जीत और दो में हार मिली है। अभी उसके छह अंक हैं। बेंगलुरु के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी सैम करन, सिकंदर रजा, कगिसो रबाडा और मैथ्यू शॉर्ट हो सकते हैं। इसके अलावा शिखर धवन और राहुल चाहर जैसे खिलाड़ी टीम को मजबूती दे रहे हैं।
224 total views, 2 views today