- December 28, 2021
शराबी प्रेमी ने प्रेमिका की काटी नाक, जानें पूरा मामला!
इंटरनेट डेस्क। मध्य प्रदेश के खंडवा ज़िले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहा एक युवक ने लिव इन रिलेशनशिप में रह रही अपनी प्रेमिका की कुल्हाड़ी से नाक काट दी. पूरा मामला यह है की यहाँ 35 वर्षीय महिला सोनू अपने प्रेमी आरोपी लवकुश के साथ दो साल से लिव इन रिलेशन में रह रही थी. पीड़िता सोनू के पति की आठ साल पहले ही मृत्यु हो चुकी थी. वह खेतों में मजदूरी करके किसी तरह अपना गुजारा कर रही है, उसका प्रेमी आरोपी लवकुश शराब के नशे में रहता है और कुछ काम -धंधा नहीं करता है.
शनिवार की सुबह वह शराब के नशे में धुत्त था और आरोपी ने सोनू से और शराब पीने के लिए और पैसे मांगे. सोनू खेत में मज़दूरी के लिए जा रही थी. उसने पैसेदेने से मना किया तो नशे में धुत्त आरोपी लवकुश ने कुल्हाड़ी से पीड़िता सोनू की नाक काट दी.
मामले पर खंडवा सिटी कोतवाली प्रभारी ने बताया कि सोनू को पड़ोसियों की मदद से अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां अब वह पीड़िता खतरे से बाहर है. आरोपी के खिलाफ सोनू के बयान के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है
670 total views, 2 views today