- December 28, 2021
जेनेलिया डिसूजा और सलमान का फनी डांस देख फैंस हुए लोटपोट, देखें VIDEO

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा (Genelia D’Souza) अपने अतरंगी स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट फैंस द्वारा काफी पसंद किए जाते हैं. कभी जेनेलिया डिसूजा (Genelia D’Souza) अपने जिम लुक से सभी को हैरान कर देती हैं तो कभी फनी VIDEO से, लेकिन हाल ही में उन्होंने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसकी कल्पना तो फैंस ने कभी की ही नहीं थी. जी हां, हाल ही में जेनेलिया डिसूजा (Genelia D’Souza) ने सलमान खान के साथ एक डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो पर फैंस कमेंट करते थक नहीं रहे हैं.
सलमान खान (Salman Khan) के खास दिन पर जेनेलिया डिसूजा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर सलमान के साथ एक बेहद ही फनी VIDEO शेयर किया है. इस VIDEO में उनका डांस देख फैंस अपनी हंसी कंट्रोल कर ही नहीं पा रहे हैं यहां तक की सलमान खान (Salman Khan) भी हंसते नजर आ रहे हैं. बता दें कि जेनेलिया डिसूजा (Genelia D’Souza) के इस VIDEO को 3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. एक फैन ने कमेंट कर लिखा ये कितना फनी डांस है प्लीज आज कर लिया आज के बाद ऐसा मत करना. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा भाई को डांस आता है आज पता चल गया.
आपको बता दें कि सलमान के 56वें जन्मदिन के मौके पर उनके पनवेल वाले फार्म हाउस पर पार्टी थी. जहां बॉबी देओल, अतुल अग्निहोत्री अलवीरा खान, रितेश जेनेलिया डिसूजा (Genelia D’Souza) और करीबी दोस्त मौजूद थे. काम की बात करें तो सलमान हाल ही में ‘अंतिम’ फिल्म में आयुष शर्मा (Aayush Sharma) के साथ नजर आए थे. वहीं अब वे ‘टाइगर 3’ में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ दिखाई देंगे. जो अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी.
639 total views, 2 views today