• May 26, 2022

यासीन मलिक की सजा के बाद दिल्ली-NCR में आतंकी हमले का डर, हाई अलर्ट

यासीन मलिक की सजा के बाद दिल्ली-NCR में आतंकी हमले का डर, हाई अलर्ट

नई दिल्ली। टेरर फंडिंग केस में यासीन मलिक (Yasin Malik) को उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के बाद देश की खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली और एनसीआर में हाई अलर्ट जारी किया है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि यासीन मलिक की सजा के विरोध में राजधानी दिल्ली में आतंकी हमला हो सकता है। दिल्ली पुलिस को सुरक्षा एजेंसियों से करीब 6 से 7 संवेदनशील अलर्ट मिले हैं।

यासीन मलिक (Yasin Malik) को आज दिल्ली की एनआईए कोर्ट ने जम्मू कश्मीर में टेरर फंडिंग करने के आरोप में उम्रकैद की सजा सुनाई। साथ ही दस लाख रुपए के जुर्माने का भी आदेश दिया। मतलब यासीन मलिक की बाकी की जिंदगी दिल्ली के तिहाड़ जेल में कटेगी। इस बीच देश के खुफिया विभाग की तरफ़ से दिल्ली और NCR में आतंकी हमलों का हाई अलर्ट जारी हुआ है।

दिल्ली पुलिस को खुफिया विभाग की ओर से मिले इनपुट के अनुसार, दिल्ली की तिहाड जेल में बन्द अलगाववादी नेता यासीन मलिक की सजा के विरोध में दिल्ली एनसीआर में आतंकी हमले को अंजाम दिया जा सकता है। देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर आतंकियों के निशाने पर है।

 

 457 total views,  2 views today

Spread the love