Food Recipe: चंद मिनटों में घर पर बनाएं बच्चों के लिए टेस्टी सैंडविच केक, जानिए बनाने के आसान रेसिपी !

Food Recipe: चंद मिनटों में घर पर बनाएं बच्चों के लिए टेस्टी सैंडविच केक, जानिए बनाने के आसान रेसिपी !

इंटरनेट डेस्क। भारतीय लोग केक खाना खूब पसंद करते हैं। खासकर छोटे बच्चे तो केक कुछ अधिक ही पसंद करते हैं। लेकिन जब बच्चे अधिक परेशान करते हैं तो माता-पिता को बाहर से केक लाना पड़ता है। ऐसे में अगर आपके भी बच्चे केक के लिए कुछ अधिक ही परेशान करते हैं तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि इस लेख में हम आपको सैंडविच केक की इतनी आसान रेसिपी जिसे आप आसानी से बच्चों के लिए घर पर बना सकते हैं और बच्चों की मांग पूरी कर सकती हैं। आइए जानते है सैंडविच केक बनाने के लिए आवश्यक सामग्री और बनाने का आसान तरीका –

 

* सैंडविच केक बनाने के लिए आवश्यक सामग्री :

1. ब्रेड- 4
2. चॉकलेट पेस्ट-2 चम्मच
3. ड्राई फ्रूट्स-1 चम्मच
4. व्हीप्ड क्रीम-1 कप
5. कीवी-1 चम्मच कटा हुआ

* सैंडविच केक बनाने का आसान तरीका :

1. सबसे पहले ब्रेड को लीजिए और कोने वाले हिस्सों को हटा दें और अपनी पसंद में काट लें।

2. अब हर ब्रेड में चॉकलेट का पेस्ट अच्छे से लगा लें। इधर एक प्लेट में क्रीम को रखकर अच्छे से फेंट लें।

3. इसके बाद एक ब्रेड के ऊपर एक ब्रेड को रखें और क्रीम की एक परत बनाते चलें।

4. अब केक के ऊपर से चॉकलेट पेस्ट और क्रीम को डालकर अच्छे से केक की शेप में बना लें। इसके बाद केक के ऊपर ड्राई फ्रूट्स या फिर सौंफ आदि चीज को डालकर सर्व करें।

 469 total views,  2 views today

Spread the love