• April 26, 2023

Health Care Tips: बॉडी में दिखाई दे यह संकेत तो हो जाए सावधान इम्यून सिस्टम हो चुका है कमजोर !

Health Care Tips: बॉडी में दिखाई दे यह संकेत तो हो जाए सावधान इम्यून सिस्टम हो चुका है कमजोर !

इस बात को हम सभी अच्छी तरह जानते हैं कि इम्यून सिस्टम हमारे शरीर के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण अंग होता है और यह हमारे शरीर को बीमारियों से बचाने और उनसे लड़ने का काम करता है लेकिन कई बार कई कारणों से हमारा इम्यून सिस्टम कमजोर होने लगता है और इसके अलावा यह कई बार अंडरएक्टिव है और एक तू भी हो जाता है। जिसकी वजह से कई बारी है गलती से अपने ही शरीर पर अटैक करने लगता है और इसको ऑटोइम्यून डिजीज कहा जाता है। एलर्जी रिएक्शन या फिर अन्य कुछ लक्षणों की सहायता से शरीर में होने वाली समस्याओं का पता लगाया जा सकता है और इसका पता लगने के बाद इलाज के जरिए इनको ठीक भी किया जा सकता है आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में जो हमारे शरीर में इम्यून सिस्टम के कमजोर होने पर दिखाई देने लगते हैं। आइए जानते है इनके बारे में विस्तार से –

* ड्राई आई :

कहीं बार इम्यून सिस्टम से जुड़ी बीमारियों में सूखी आंखें यानी ड्राई आई भी शामिल है इस दौरान आपको ऐसा महसूस होने लगता है जैसे आपकी आंखों में रेत घुस गई हो और आपको धुंधला धुंधला नजर आने लगता है ऐसी स्थिति में आपका ईमेल सिस्टम उन आंसुओं को सुखा देता है जो आपकी आंखों में नमी को बनाए रखने में मदद करते हैं अगर आपको भी अपनी आंखों में इसी तरह की स्थिति महसूस हो तो आप तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।

* स्किन रैशेज कि समस्या :

इम्यून सिस्टम के कमजोर होने पर स्किन रैशेज की समस्या भी होने लगती है स्किन रैशेज होना भी इमेज सिस्टम के कमजोर होने का ही 1 लक्षण होता है अगर आपकी त्वचा पर भी रैशेज हो गए हैं या एक्जिमा आदि जैसी स्थितियां उत्पन्न होने लगी है तो ऐसे में आपके इमेज सिस्टम के कमजोर होने का लक्षण है। क्योंकि ऐसा उस स्थिति में होता है जब आपका इम्यून सिस्टम ओवरएक्टिव हो जाता है। ओर इस स्थिति में पीड़ित व्यक्ति को सोरायसिस आदि भी हो सकता है।

* पेट से जुड़ी समस्याएं :

इम्यून सिस्टम कमजोर होने पर आपको पेट या पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याएं भी होने लगती है जैसे गैस और पेट भूलना या बिना किसी कारण के वजन कम होना। ये सभी लक्षण सीलिएक बीमारी के हो सकते है। और यह बीमारी इन सिस्टम के कारण ही उत्पन्न होती है।

* डिप्रेशन :

इम्यून सिस्टम के कमजोर होने का एक लक्षण डिप्रेशन भी होता है क्योंकि इस स्थिति में आपका इम्यून सिस्टम आपकी बॉडी में इंफ्लेमेटरी सेल्स को दिमाग में भेजती है। ओर ये सेल्स हमारी बॉडी में सेरोटोनिन नामक हार्मोन को रिलीज नहीं होने देते हैं। सेरोटोनिन नामक हार्मोन से हमारा मूड ठीक रहता है।

 129 total views,  2 views today

Spread the love