• February 10, 2023

Health Care Tips: दूब घास का करें सेवन, पाइल्स के साथ पेट से जुड़ी समस्याओं से मिलता है छुटकारा !

Health Care Tips: दूब घास का करें सेवन, पाइल्स के साथ पेट से जुड़ी समस्याओं से मिलता है छुटकारा !

यह बात सुनकर आपको हैरानी होगी कि दूब घास का सेवन हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है क्योंकि इसके सेवन करने से कई बीमारियों से राहत मिलती है। हमारे हिंदू धर्म में दूब घास का खास महत्व माना जाता है और घास का इस्तेमाल पूजा-पाठ में भी मुख्य रूप से किया जाता है। आयुर्वेद में भी दूब घास को काफी गुणकारी बताया गया है। दूब घास उन बड़ी से बड़ी बीमारियों में भी अपना प्रभाव दिखाती है जहां पर महंगी से महंगी दवाई भी काम नहीं कर पाती है हेल्थ एक्सपर्ट बताते हैं कि यदि आप नियमित रूप से सुबह दूब घास पर चलते हैं तो आपकी आंखों की रोशनी बेहतर होती है। दूब घास का सेवन पाइल्स की समस्या का रामबाण इलाज माना जाता है। दूब घास में प्रोटीन, कैल्शियम ,फाइबर और पोटेशियम तथा कार्बोहाइड्रेट काफी मात्रा में पाए जाते हैं इस घास का स्वाद भले ही कसैला होता है लेकिन इसका सेवन करने से पेट से जुड़ी कई समस्याएं दूर होती हैं। इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं दूब घास के सेवन से मिलने वाले फायदे –

* देखा जाता है कि अक्सर सर्दियों का मौसम आने पर लोगों को पेट से जुड़ी समस्याओं का सामना ज्यादा करना पड़ता है इस मौसम में अधिकतर लोगों को पेट से जुड़ी समस्याएं अपक्ष और कब्ज तथा पेट दर्द का सामना करना पड़ता है। इन समस्याओं से राहत पाने के लिए आप दूब घास का सेवन कर सकते हैं यह आपको पेट से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में कारगर होती हैं।

* यदि किसी व्यक्ति को आंखों की रोशनी कमजोर होने की समस्या है तो ऐसे व्यक्तियों को दूब घास को पीसकर उसका लेप बनाकर पलकों पर लगाने से आंखों की रोशनी बेहतर होती है और अगर आपकी नाक से खून आता है तो आप दूब घास का रस की एक दो बूंद नाक में डालने से इस समस्या से आराम मिलता है। यह घास मुंह के छालों के लिए रामबाण इलाज की तरह काम करती है। इस घास के क्वाथ से गरारे करने से मुंह में होने वाले छाले की समस्या दूर होती है।

* वर्तमान समय में देखा जाता है कि बवासीर की समस्या होना एक आम समस्या बन चुकी है और यह एक दर्दनाक समस्या होती है इस समस्या से पीड़ित लोगों को दूब घास को पीसकर दही में मिलाकर सेवन करना चाहिए इस समस्या के लिए इसे रामबाण इलाज माना जाता है इसके अलावा दूब घास के रस को आप तेल में पकाकर दाद और खुजली वाली जगह पर लगाने से स्किन से जुड़ी समस्याएं दूर होती है और मलेरिया से पीड़ित व्यक्ति को दूब घास के रस में अतीस का चूर्ण मिलाकर चटाने से इस समस्या से आराम मिलता है।

 212 total views,  2 views today

Spread the love